/sootr/media/post_banners/2285224b7354b5a198e0c76327a9d8d8ef94f74dee9175995c16528db5061905.jpeg)
JABALPUR. जबलपुर में 4 मई को बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं ने जमकर हड़कंप मचाया। ये कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस में घुस गए, हंगामा किया और जमकर तोड़फोड़ की। ये लोग कर्नाटक कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने की बात को लेकर हंगामा कर रहे थे। हाल ही में कर्नाटक कांग्रेस ने अपना चुनावी मैनिफेस्टो जारी किया था, जिसमें कहा था कि सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर बैन लगा दिया जाएगा। इसके बाद से देशभर में बवाल हो रहा है। कर्नाटक में चुनावी सभा करने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय बजरंग बली के नारे लगवाए थे।
बजरंग दल के लोगों का जबलपुर में कांग्रेस दफ़्तर में घुसकर भारी हंगामा और तोड़फोड़, कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर पाबंदी के प्रस्ताव से नाराज़ @ABPNewspic.twitter.com/bczR9lwb3O
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 4, 2023
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की
@dmjabalpur , @SPJabalpur से आशा है की ऐसे तत्व के विरुद्ध , शीघ्र अति शीघ्र कड़ी कार्यवाही कर अपनी प्रशासनिक निष्पक्षता और संविधान के प्रति प्रतिबद्धता सिद्ध करे। @INCMP और @INCIndia के धेर्य की परीक्षा मत लीजिए। मप्र की ८ cr जनता समझती है यह सब कौन करवा रहा है। @OfficeOfKNath
— Vivek Tankha (@VTankha) May 4, 2023
2 मई को जारी कांग्रेस घोषणा पत्र से विवाद
कर्नाटक चुनाव के लिए 2 मई को जारी कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि वो सभी संगठन, जो जाति और धर्म के आधार पर समुदायों में नफरत और दुश्मनी फैलाते हैं, उन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा। कांग्रेस के इस वादे से सियासत गरमा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। कर्नाटक में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने भी कांग्रेस के इस वादे को मुस्लिम वोटर्स की तुष्टिकरण की कोशिश बताया।
वहीं बजरंग दल ने कहा कि पूरे देश में कर्नाटक कांग्रेस के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया, उसमें बजरंग दल और पीएफआई को एक साथ दिखाया गया है। यह शर्मनाक है कि वे देश और समाज के भले के लिए काम करने वाले हमारे संगठन की आतंकी घटनाओं को प्रोत्साहित करने वाले संगठन से तुलना कर रहे हैं। वे मुस्लिम वोट पाने के लिए हम पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। उन्होंने हमेशा धर्म के नाम पर समाज को बांटा है।
मोदी ने बोला था कांग्रेस पर हमला
बजरंग दल पर बैन लगाने के कांग्रेस के वादे पर प्रधानमंत्री मोदी ने 2 मई को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'पहले कांग्रेस ने भगवान राम को ताले में बंद किया और अब वे जय बजरंग बली बोलने वालों को ताले में बंद करना चाहते हैं।' विजयंगारा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैं भगवान हनुमान की धरती पर आया हूं और ये मेरा सौभाग्य है, लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि जब मैं इस धरती को सम्मान देने आया हू्ं, तभी कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह भगवान हनुमान को कैद करेगी। कांग्रेस को पहले श्रीराम से दिक्कत थी और अब उन्हें उन लोगों से भी दिक्कत है जो जय बजरंग बली बोलते हैं।