/sootr/media/post_banners/99f5223308f793c6d74597e9c404ac630ed8cd56475bb77c2a550d624bc553c5.png)
जबलपुर. जिला प्रशासन ने बुधवार, 29 सितंबर की सुबह बदमाश पप्पू अकील और शकील अहमद के रद्दी चौकी पर अवैध निर्माण को गिरा दिया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की की गई। मौके पर एसडीएम (SDM) अधारताल नमः शिवाय अरजरिया, नायब तहसीलदार संदीप कुमार जायसवाल, सीएसपी गोहलपुर पुलिस बल के साथ तैनात थे।
10 करोड़ की जमीन, 2 करोड़ का निर्माण
नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल के मुताबिक, आरोपी अकील उर्फ पप्पू खलीफा ने गोहलपुर रद्दी चौकी में संजीवनी अस्पताल के पास 11 हजार वर्गफीट जमीन में अवैध निर्माण कर रखा था। जमीन की कीमत करीब 10 करोड़ है। आरोपी ने इस पर 2 करोड़ की लागत से 4 दुकानें, ऊपर रहवासी मकान और बगल में गोदाम का निर्माण किया था। 42 साल का आरोपी पप्पू खलीफा हनुमानताल इलाके निगरानी बदमाश है। इसके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, बलवा, मारपीट जैसे 20 केस दर्ज हैं।
माफिया विरोधी अभियान के तहत हुई कार्रवाई
रविवार 26 सितंबर को शराब माफिया और जुआ खिलाने वाले टिंकू सोनकर के 2 करोड़ के मकान को तोड़ दिया था। इससे पहले 24 सितंबर को इंदौर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए दो मैरिज गार्डन समेत 50 दुकानें गिरा गई थीं। इसी दिन बुरहानपुर में शराब माफिया के दो मकान जमींदोज कर दिए थे।