Jabalpur. जबलपुर में चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के पूर्व बिशप पीसी सिंह को संस्था से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद सीएनआई ने उसे बंगला खाली करने का नोटिस भेजा है। जेल में बंद पूर्व बिशप को सीएनआई पहले ही सभी पदों से बर्खास्त कर चुकी है। अब डायोसिस में नए बिशप की नियुक्ति के साथ ही उसके लिए बंगला मुहैया कराने संस्था ने पीसी सिंह को बंगला खाली करने कहा है। इसके लिए नोटिस में 7 दिसंबर तक की मोहलत भी दी गई है।
सीएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक संस्था जबलपुर डायोसिस में फैली समस्त संस्थाओं की देखरेख के लिए जल्द से जल्द नया बिशप नियुक्त कर सकती है। वहीं दूसरी ओर संस्था बिशप पीसी सिंह से पूरी तरह से पिंड छुड़ाना चाह रही है। पीसी सिंह के बंगले में इन दिनों उनकी बीमार पत्नी नोरा सिंह रह रही हैं। हालांकि अपनी काली कमाई से बिशप पीसी सिंह दर्जनों आशियाने बना चुके हैं और खुद कालकोठरी में बंद हैं।
बता दें कि ईओडब्ल्यू ने बिशप पीसी सिंह के बंगले पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 करोड़ 65 लाख रुपए नगद, 18 हजार डॉलर की विदेशी करंसी समेत लाखों रुपए के सोने के जेवरात बरामद किए थे। बिशप पर आरोप है कि उसने मिशनरी संस्था के स्कूलों की राशि को अवैध तरीके से ट्रांसफर किया बल्कि संस्था की जमीनों का मनमाने ढंग से उपयोग किया। वहीं ईडी फेमा और मनी लॉडिंªग के तहत पीसी सिंह पर मामला दर्ज कर चुकी है।