BHOPAL. जबलपुर के जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (JNKVV) के नए वाइस चांसलर (VC) वीडी शर्मा के ससुर डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा को बनाए जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने पूछा है कि क्या वे अतियोग्य हैं? राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने 17 नवंबर को डॉ. मिश्रा को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया था।
केके मिश्रा ने ये ट्वीट किया
— KK Mishra (@KKMishraINC) November 17, 2022
आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं
नरसिंहपुर के करेली में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल का दो बार भूमिपूजन, पहले केवल विधायक, अब सांसदों के भी नाम
जेएनकेविवि का रिश्तेदारी से नाता
एक साल पहले डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा डीन फैकल्टी से रिटायर हुए थे। आदेश में उनकी पोस्ट पूर्व निदेशक विस्तार सेवाएं, जेएनकेविवि लिखी गई है। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी जवाहरलाल नेहरू एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थीं, लेकिन उन्हें भोपाल में समन्वयक के रूप में पदस्थ कर दिया गया है। इससे पहले भी जो कुलपति थे, वे तत्कालीन कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के रिश्तेदार बताए जाते हैं। लिहाजा जेएनकेविवि में अपनों को उपकृत करने का सिलसिला पुराना है।