आई लव यू बाबू, स्वर्ग में होगी मुलाकात- जबलपुर के रिजॉर्ट में गर्लफ्रेंड को मारने के दूसरे दिन आरोपी अभिषेक का FB पोस्ट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
आई लव यू बाबू, स्वर्ग में होगी मुलाकात- जबलपुर के रिजॉर्ट में गर्लफ्रेंड को मारने के दूसरे दिन आरोपी अभिषेक का FB पोस्ट

JABALPUR. यहां के मेखला रिजॉर्ट में गर्लफ्रेंड के मर्डर का आरोपी अभी पकड़ से बाहर है। गर्लफ्रेंड के मर्डर के दूसरे दिन आरोपी ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया। इसमें कैप्शन लिखा- आई लव यू बाबू, हमारी मुलाकात स्वर्ग में होगी। सॉरी बाबू। वारदात के बाद पिछले 4 दिन में आरोपी 5 ठिकाने बदल चुका है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई हैं। वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाता है। वह लड़की के ही सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो-वीडियो शेयर कर रहा है।



गर्लफ्रेंड को महंगी कार में घुमाता था, नोटों की गड्डियां रखी थीं



आरोपी अभिषेक पाटीदार ने जो फोटो पोस्ट किया है, उसमें उसके साथ शिल्पा झारिया (इसी की हत्या हुई) महंगी कार में बैठी दिख रही है। सीट के पास 500-500 रुपए के नोट की गडि्डयां भी रखी थीं। पास में कुल्हड़ वाली चाय भी रखी थी। जानकारी के मुताबिक, ये सेल्फी पुरानी है। आरोपी ने गर्लफ्रेंड को याद करते हुए फोटो पोस्ट किया। कैप्शन लिखते हुए माफी भी मांगी। बाद में ये फोटो डिलीट कर दिया।



रजाई में लिपटा मिला था युवती का शव



जबलपुर में 8 नवंबर को मेखला रिजॉर्ट के रूम नंबर 5 में रजाई में लिपटा लड़की का शव मिला था। उसका गला और कलाई कटी मिली थी। पलंग के बिस्तर पर बिछा सफेद चादर खून से सना था। लड़की की पहचान शिल्पा झारिया के रूप में हुई। वह 2 दिन पहले शहर से करीब 20 किमी दूर न्यू भेड़ाघाट रोड पर स्थित इस रिजॉर्ट में अभिषेक के साथ आई थी।



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






आरोपी लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन 



आरोपी अभिषेक पाटीदार लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है। उसने सोशल मीडिया पर लग्जरी कार के साथ फोटो भी अपलोड की है। दूसरे फोटो में शिल्पा झारिया भी दूसरी कार के साथ दिख रही है। दोनों गाड़ियों के VIP नंबर BR01FU2498 और BR01EQ2498 हैं। वह सोने की चेन और महंगी घड़ी पहनता है। मर्सिडीज जैसी कार में लाखों रुपए नकदी रखकर भी चलता है।



publive-image



सार्वजनिक जगह का वाई-फाई यूज कर रहा आरोपी

 

आरोपी अभिषेक पाटीदार युवती का सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमाल कर रहा है। इसके लिए वह पब्लिक प्लेस के वाई-फाई का सहारा ले रहा है। वारदात के दूसरे दिन सोशल मीडिया पर अपलोड किए फोटो के कैप्शन ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। फोटो कैप्शन लिखा- ‘आई लव यू बाबू, अब हमारी मुलाकात स्वर्ग में होगी। बाबू सॉरी बाबू।’ पुलिस को आशंका है कि कहीं आरोपी खुद को नुकसान नहीं पहुंचा ले। बताया जा रहा है कि आरोपी कार से ही घूम रहा है।



सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे कमेंट



आरोपी ने इंस्टाग्राम पर कबूलनामे का वीडियो अपलोड किया है, जिसे हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वीडियो अपलोड होने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं। यूजर शुभम पटेल ने कमेंट किया है कि आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- सही-सही बताओ भाई, हुआ क्या था। हालांकि, लगातार फोटो-वीडियो अपलोड होने के बाद साइबर पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखे हुए है।


MP News कौन है अभिषेक पाटीदार मर्डर आरोपी फेसबुक पोस्ट गर्लफ्रेंड मर्डर आरोपी अभिषेक पाटीदार जबलपुर गर्लफ्रेंड मर्डर केस Who is Abhishek Patidar Murder Accused facebook Post Girlfriend Murder Accused Abhishek Patidar Jabalpur Girlfriend Murder Case एमपी न्यूज
Advertisment