जबलपुर हाईकोर्ट ने दिया था 24 करोड़ वसूली का आदेश, 24 घंटे में प्रशासन ने लगाए कॉलेजों में ताले

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर हाईकोर्ट ने दिया था 24 करोड़ वसूली का आदेश, 24 घंटे में प्रशासन ने लगाए कॉलेजों में ताले

Jabalpur. पैरामेडिकल स्कॉलरशिप स्कैम की राशि की वसूली में जिला प्रशासन के राजस्व अमले ने गजब की फुर्ती दिखाई और 24 घंटे में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान छापेमार ढंग से प्रशासन की टीम कॉलेजों में पहुंची और शाम तक 5 कॉलेजों से राशि वसूल कर लौटी, कुछ कॉलेजों ने चैक थमाए तो कुछ ने फिर आश्वासन दिया। हालांकि प्रशासन ने ऐसे 8 कॉलेजों पर ताले डाल दिए हैं जो राशि जमा करने में आनाकानी कर रहे थे, महज एक कॉलेज को इस बात पर छूट दी गई क्योंकि वहां बने आईसीयू में मरीज दाखिल थे। बता दें कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 24 घंटे में पूरे 24 करोड़ की राशि वसूलने के निर्देश दिए थे। इस मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • एमपी की नर्सिंग परीक्षाओं पर रोक हटाने से HC की ग्वालियर खंडपीठ का इनकार, कहा- राजनीतिक संरक्षण में चल रहे हैं छद्म कॉलेज



  • जबलपुर के कॉलेजों से वसूलने थे 2 करोड़



    बता दें कि जबलपुर शहर में स्थित 14 पैरामेडिकल कॉलेजों से प्रशासन को 2 करोड़ 19 लाख रुपए वसूलने हैं। मंगलवार को तहसीलदार अधारताल हरि सिंह धुर्वे के नेतृत्व में पटवारी और कोटवार समेत पुलिस बल इन कॉलेजों में दबिश देने पहुंचा। 5 कॉलेजों ने तो वसूली की पूरी राशि तत्काल जमा करा दी। 3 कॉलेजों ने कुल रकम में से कुछ राशि जमा की है। एक दिन में प्रशासन 2 करोड़ 19 लाख में से 78 लाख रुपए वसूल पाया है। बाकी के सभी कॉलेजों को प्रशासन से सील कर दिया है। 



    यह है मामला



    पैरामेडिकल कॉलेजों ने फर्जी छात्रों का प्रवेश दिखाकर छात्रवृत्ति की राशि हड़प ली थी। जब कोर्ट में मामला पहुंचा तो रिकवरी के आदेश हुए। प्रदेश भर के 93 कॉलेजों से 24 करोड़ की वसूली की जाना थी। लेकिन 8 साल में सरकार केवल 4 करोड़ रुपए ही वसूल पाई थी। जिसको लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख दिखाया, तब जाकर प्रशासन ने इतनी गंभीरता दिखाई है। पूरे प्रदेश में सरकार कितनी राशि की वसूली कर पाई है, इसकी रिपोर्ट आज हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। 


    जबलपुर न्यूज़ प्रशासन ने की वसूली 8 कॉलेजों में लगाए ताले स्कॉलरशिप स्कैम की राशि की वसूली Jabalpur News administration recovers locks installed in 8 colleges Recovery of scholarship scam amount