जबलपुर हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा, PM के खिलाफ बयान देकर जेल में बंद हैं पटेरिया

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा, PM के खिलाफ बयान देकर जेल में बंद हैं पटेरिया

Jabalpur. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बुंदेलखंड के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की जमानत याचिका पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। इससे पहले पटेरिया की जमानत स्पेशल कोर्ट ने खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी कर दी थी। 



कई शहरों में दर्ज हुई थी एफआईआर



पटेरिया के बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने कई शहरों में उनके खिलाफ मामले दर्ज कराए थे। वहीं कांग्रेस ने भी पटेरिया के बयान से पल्ला झाड़ लिया था। पटेरिया को सागर के पवई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से राजा पटेरिया जेल में बंद हैं। 




  • यह भी पढ़ें


  • जबलपुर हाईकोर्ट ने सिंगल बेंच के पीएससी 2019 की विशेष परीक्षा लेने के आदेश पर लगाई रोक, डिवीजन बेंच ने माना आदेश भेदभाव करने वाला



  • राजा ने दिया था यह आपत्तिजनक बयान



    राजा पटेरिया ने पन्ना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि मोदी चुनाव सिस्टम खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर सबको बांट देगा। संविधान को अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या इन द सेंस....हराने के लिए तैयार रहो। राजा के इस बयान का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थानों में मामले दर्ज करा दिए थे।


    पीएम के खिलाफ दिया था बयान हाईकोर्ट में हुई सुनवाई राजा पटेरिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित statement given against PM hearing held in High Court Decision on Raja Patria's bail secured जबलपुर न्यूज Jabalpur News
    Advertisment