जबलपुर ने डंपर ने मारा कट तो नहर में जा डूबी कार, किसी तरह ड्राइवर ने बचाई जान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर ने डंपर ने मारा कट तो नहर में जा डूबी कार, किसी तरह ड्राइवर ने बचाई जान

Jabalpur. जबलपुर के बरगी थाना इलाके के गौर में नर्मदा ब्रिज के पास एक कार नहर में जा समाई। कार पूरी तरह से नहर में डूबती उससे पहले चालक ने किसी तरह छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। अगले दिन क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया गया। हालांकि इस दौरान यह देखने ग्रामीणों का खासा जमावड़ा लग गया। चालक ने बताया कि वह रात में नहर के किनारे से लौट रहा था तभी सामने से आ रहे डंपर ने कट मारा जिससे बचने के लिए उसने कार नहर में उतार दी थी। 



पुलिस ने बताया कि मंगेली के पास से निकली बरगी की तट नहर के आसपास कई गांव बसे हैं। नहर के ऊपरी हिस्से में सड़क काफी संकीर्ण है। संजीवनी नगर निवासी आशीष तिवारी किसी काम से मंगेली जा रहे थे। बीच रास्ते में अचानक सामने से तेज गति में एक डंपर आ गया। डंपर की हेडलाइट की तेज रोशन से घबराकर कार अनियंत्रित हो गई। आशीष ने कार मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कार बगल से बहर रही नहर में जा गिरी। इस दौरान आशीष कार का दरवाजा खोलकर छलांग लगाने में कामयाब रहा। जिससे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। 



फिलहाल पुलिस ने कार को नहर से निकलवा लिया है और मामले को जांच में लिया है। बता दें कि जबलपुर के बरगी डैम से निकली नहरों के किनारे काफी खतरनाक है। जिनमें आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। बावजूद इसके प्रशासन आम लोगों की सुरक्षा के लिए यहां न तो किसी प्रकार के संकेतक लगवा रहा है और न ही किसी प्रकार की रेलिंग लगाई गई है। 


जबलपुर न्यूज Jabalpur News जबलपुर की दांई बरगी तट नहर में हादसा चालक ने बचाई जान नहर में समाई कार accident in right Bargi bank canal of Jabalpur driver saved life Car engulfed in canal