JABALPUR. यहां तिलवारा स्थित मेखला रिजॉर्ट में गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाला आरोपी 18 नवंबर को बिहार से पकड़ा गया है। उसका नाम अभिजीत पाटीदार नहीं, बल्कि हेमंत भदाड़े है। पुलिस ने आरोपी हेमंत को शनिवार यानी 19 नवंबर को मीडिया के सामने पेश किया। बीते कई दिनों से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जमीन-आसमान एक किए हुए थी, लेकिन वह लगातार लोकेशन बदल रहा था। आरोपी गर्लफ्रेंड का सोशल मीडिया अकाउंट भी इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने आरोपी हेमंत पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
ऐसे ट्रेस हुआ आरोपी हेमंत
आरोपी ने जबलपुर से फरार होते वक्त लखनादौन में एटीएम यूज किया था, जिसके आधार पर पुलिस ने बैंक डिटेल निकालकर उसकी पहचान हेमंत भदाड़े (निवासी नासिक महाराष्ट्र) के रूप में की। इसके बाद लगातार उस पर साइबर सेल नजर बनाए हुई थी। जैसे ही पुलिस को यह पता चला कि आरोपी ने अजमेर से फरार होने के लिए एटीएम से पैसे निकाले तो पुलिस ने अजमेर पुलिस की मदद से उसे धर दबोचा।
जबलपुर मर्डर से जुड़ी आप ये स्टोरी भी पढ़ सकते हैं
लड़की बिस्तर पर थी, बिस्तर खून से सना था
जबलपुर में 8 नवंबर को मेखला रिजॉर्ट के रूम नंबर 5 में रजाई में लिपटा लड़की का शव मिला था। उसका गला और कलाई कटी मिली थी। पलंग के बिस्तर पर बिछा सफेद चादर खून से सना था। लड़की की पहचान शिल्पा झारिया के रूप में हुई। वह 2 दिन पहले शहर से करीब 20 किमी दूर न्यू भेड़ाघाट रोड पर स्थित इस रिजॉर्ट में अभिषेक के साथ आई थी।