जबलपुर की एमयू ने अब नर्सिंग परीक्षाएं भी की स्थगित, छात्रों की मांग निकम्मे अधिकारियों को हटाओ, कर्मठ को बैठाओ

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर की एमयू ने अब नर्सिंग परीक्षाएं भी की स्थगित, छात्रों की मांग निकम्मे अधिकारियों को हटाओ, कर्मठ को बैठाओ

Jabalpur. जबलपुर की मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी के छात्रों के सामने केवल एक ही रोना बचा है, वह ये कि एग्जाम नहीं हो रहे। 3 से 4 चार साल में पूरे होने वाले कोर्स के लिए छात्रों को 5-5 साल इंतजार करना पड़ेगा तो उनमें रोष होना स्वाभाविक है। दरअसल विश्वविद्यालय ने बीएमएलटी के बाद अब नर्सिंग कोर्सेस की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। वजह सत्र 2020-21 की नामांकन प्रक्रिया जारी रहने की बताई जा रही है।  बता दें कि बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षाएं बीते 2 साल से नहीं हो पाई हैं। विश्वविद्यालय ने सितंबर में टाइम टेबल घोषित किया था, नवंबर के अंत में परीक्षाएं शुरू होनी थीं। लेकिन अधिसूचना जारी कर आगामी आदेश तक परीक्षाएं स्थगित भी कर दी गईं। 



छात्र संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी



परीक्षाओं को लेकर लगातार लापरवाहीपूर्ण रवैया अपनाए प्रबंधन के खिलाफ छात्र-छात्राओं में रोष है। छात्र संगठनों ने तो साफ कहा है कि प्रबंधन में बैठे निकम्मे अधिकारियों को हटाकर कर्मठ लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। ताकि एकेडमिक कैलेंडर टाइम पर रन कर पाए। छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन अब भी नहीं सुधरा तो उग्र आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। राजभवन, मुख्यमंत्री निवास से लेकर विधानसभा को भी घेरना पड़ा तो वे पीछे नहीं हटेंगे। 



दूसरी ओर प्रबंधन है कि बड़ी मुश्किल में तो वह पास हो चुके छात्रों को डिग्री बांट पाया है। अब उसके सामने कोरोना काल के समय पीछे रह गए सत्र को पटरी पर लाने की चुनौती है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पुष्पराज बघेल बार-बार यही कहते हैं कि छात्रों के भविष्य को सर्वोपरी रखा जाएगा और उनका साल खराब नहीं होने दिया जाएगा लेकिन प्रबंधन के आदेश उनकी जुबान के ठीक विपरीत जारी हो रहे हैं। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज Crying for examinations in Medical University BSC Nursing examinations postponed again demand of students to remove useless officers मेडिकल यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं का रोना बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं फिर स्थगित छात्रों की मांग निकम्मे अधिकारियों को हटाओ