Jabalpur. जबलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना में वन्य प्राणियों की खाल की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बोलेरो जीप में सवार आरोपी खाल बेचने की फिराक में कहीं जा रहे थे। पुलिस ने जब जीप की तलाशी ली तो उसमें रखे एक थैले में तेंदुए की खाल बरामद हुई। वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने खाल बेचने वाले एक आरोपी को भी कुंडम से दबोच लिया।
महज 3 हजार में कुंडम से खरीदी थी खाल
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह खाल उन्होंने कुंडम निवासी विश्राम सिंह गोंड से 3 हजार रुपए में खरीदी थी। विश्राम गोंड ने बताया कि उसने दो माह पहले अपनी फसल की सुरक्षा के लिए खेत में करंट बिछाया था जिसकी चपेट में आकर तेंदुआ मर गया था। बाद में उसने तेंदुए की खाल निकालकर सुखा ली थी, जिसे बाद में प्रतीक चौबे को बेच दिया था।
- ये भी पढ़ें
बड़े ग्राहक की तलाश में थे
पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रतीक चौबे और शंकर पटेल खाल को अच्छे दाम पर बेचने की फिराक में थे। वे खरीदार से मिलने ही वाले थे कि मुखबिर ने पुलिस को इत्तला दे दी और दोनों खाल समेत पकड़ा गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और 120 बी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।