/sootr/media/post_banners/f1725f01fa07753f328c6fa0131a16e19ea114ec3c4ee2c15f70287e1f543177.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर पुलिस मेखला रिजॉर्ट में हुई युवती की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी हेमंद भदाड़े से रिमांड में पूछताछ कर चुकी है। आरोपी को लखनदौन ले जाकर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े, रिजॉर्ट के रूम नंबर 5 की चाबी और अन्य चीजें बरामद कीं जो आरोपी ने सुनसान जगह देख ठिकाने लगाई थीं। पुलिस रिमांड खत्म होने पर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसकी मृतका शिल्पा से पहली मुलाकात विजय नगर स्थित रेड रोज स्पा में हुई थी। बाद में वह अक्सर वहां जाने लगा और दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। इस बीच कोतवाली में ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पटना चला गया था। 5 नवंबर को युवती पटना से जबलपुर लौटी और 6 नवंबर को हेमंत जबलपुर पहुंचा था। जहां उसने युवती से नया सिमकार्ड मंगवाया। रिजॉर्ट में रूम बुक होने के बाद युवती अपने घर चली गई। अगले दिन वह अपने पिता को मेडिकल अस्पताल लेकर आई थी जहां से हेमंत ने उसे पिक कर लिया था। भेड़ाघाट में हेमंत ने शराब और हत्या में प्रयुक्त ब्लेड खरीदा था और रिजॉर्ट पहुंचकर शिल्पा की हत्या कर दी थी।
8 मामलों में है फरार
पूछताछ में पुलिस को यह पता चला है कि आरोपी हेमंत पर नासिक में 8 से 10 केस दर्ज हैं जिनमें वह फरार चल रहा है। जालसाजी के चक्करों में पड़ने से पहले उसने साइबर कैफे खोला था। उसकी मां और पिता दोनों सरकारी नौकरी में हैं। आरोपी अपनी ठाठ-बाट दिखाकर लोगों को झांसे में लेता था और लाखों से उतार देता था। जबलपुर में भी आरोपी ने स्टेशन पर उतरते ही ईरिक्शा चालक को झांसे में लेकर उसकी आईडी ले ली थी, फिर उसकी आईडी से उसने दुकान किराए पर ली और कोतवाली में मनीष चिमनानी नामक व्यापारी से लाखों ठग लिए थे।
वीडियों क्यों किया वायरल इस पर संशय
पुलिस का कहना है कि नासिक में कई मामलों में फरार हेमंत अपना नाम बदल-बदलकर रहता था लेकिन रिजॉर्ट में शिल्पा का कत्ल करने के बाद उसने दिलेरी से वीडियो क्यों वायरल कर दिया, वह इसका संतोषजनक जवाब पुलिस को नहीं दे पा रहा है।