जबलपुर: धू-धूकर जला प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर का घर, पत्नी, बहन और भांजी की मौत

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर: धू-धूकर जला प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर का घर, पत्नी, बहन और भांजी की मौत

जबलपुर के गोराबाजार बिलहरी में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। पिंक सिटी स्थित आदित्य सोनी के मकान में आग लगने से 7 साल के मासूम और दो महिलाओं की मौत हो गई। आदित्य WCL में तैनात प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर हैं। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार 5 अगस्त की देर रात 2.30 बजे के करीब ये घटना हुई। रात 2.39 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिली थी। आग बुझने के बाद लोग अंदर पहुंचे तो तीन लाश मिलीं। इनमें आदित्य की पत्नी, बहन व भांजी शामिल हैं। मौत की वजह आग लगने और दम घुटने से बताई जा रही है।

सब कुछ राख

घटना की सूचना मिलते ही गोराबाजार टीआई समेत पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। तीनों शवों को मेडिकल कॉलेज की मरचुरी भेजा गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य सोनी की बहन रितु और भांजी परी 10 दिन पहले ही भाई के घर आए थे। मकान में आग से प्लास्टर उखड़ गया है। इन्वर्टर, टीवी, फ्रीज, घरेलू सामग्री समेत बिजली की लाइन सब कुछ राख हो गया है।  

जबलपुर मध्य प्रदेश हादसा आग से मौत