17 अगस्त को जनआशीर्वाद यात्रा का दूसरा दिन है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज देवास से शाजापुर की यात्रा करेंगे। यह यात्रा 19 अगस्त को इंदौर में खत्म होगी। वे इस दौरान आमसभा और जनता से संपर्क के 78 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यात्रा का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा को बनाया गया है। यात्रा में सिंधिया देवास, उज्जैन, शाजापुर और इंदौर को कवर करेंगे। इंदौर में सिंधिया ने कहा- मैं जनता का सेवक हूं और जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं। जब भी मेरी जरूरत रहेगी मैं जनता की सेवा में हाजिर हूं।
ऐसा रहेगा सिंधिया की यात्रा का शेड्यूल
सिंधिया की यात्रा 17 अगस्त को देवास से शुरू होगी और इसी दिन यात्रा शाजापुर पहुंच जाएगी। 18 अगस्त को खरगोन पहुंचेगी, जहां रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। 19 अगस्त को सिंधिया इंदौर पहुंचेंगे।
इंदौर में सिंधिया के कई कार्यक्रम
19 अगस्त को सिंधिया इंदौर में छावनी वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वह बीजासन रोड स्थित महावीर बाग जाएंगे और फिर संत-महात्मा, सेनानी, शहीद परिवार से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। खजराना मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगे, फिर वाल्मीकि समाज के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे हॉकी खिलाड़ी निरंजन नेगी, साहित्यकार नरहरि पटेल से भी मिलेंगे। हॉकी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे। राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे।