भोपाल का हेमा मीणा करप्शन केस: अब प्रोजेक्ट इंजीनियर जनार्दन सिंह को किया सस्पेंड, हेमा की प्रॉपर्टी के पीछे इन्हीं की कृपा

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
भोपाल का हेमा मीणा करप्शन केस: अब प्रोजेक्ट इंजीनियर जनार्दन सिंह को किया सस्पेंड, हेमा की प्रॉपर्टी के पीछे इन्हीं की कृपा

BHOPAL. यहां के हेमा मीणा करप्शन मामले में अब एमपी पुलिसिंग हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट इंजीनियर जनार्दन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। 18 मई को इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आदेश दिया। हेमा मीणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट इंजीनियर थीं, जिन्हें पहले नौकरी से हटाया जा चुका है। हेमा की सैलरी 30 हजार थी और उनके पास सैलरी से 332% ज्यादा संपत्ति का पता लगा था। संपत्ति में 40 कमरों वाला बंगला, 10 लग्जरी गाड़ियां और 30 लाख का टीवी मिला था।




— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 18, 2023



इंजीनियर पर थी जनार्दन की कृपा



publive-image



30 हजार रुपए वेतन पाने वाली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की बर्खास्त असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा की करोड़ों की संपत्ति की चर्चा  का विषय बना हुआ है। लेकिन उस भ्रष्ट अधिकारी के पीछे पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के इंजीनियर जनार्दन की कृपा बताई जा रही है। एक अखबार के मुताबिक भ्रष्ट अफसर हेमा मीणा और जनार्दन के बीच पारिवारिक संबंधों को उजागर किया है। वहीं, इंवेस्टिगेट टीम के मुताबिक जनार्दन की कृपा की तमाम कड़ियां हेमा की प्रॉपर्टी से जुड़ मिली हैं। हेमा का वेयर हाउस और डॉग फार्म समेत 3 प्रॉपर्टी का निर्माण जनार्दन के जरिए हुआ है।



जांच टीम ने ठेकेदार से की पूछताछ



लोकायुक्त जांच के दौरान निर्माण करने वाले ठेकेदार अमर पंडित ने पूछताछ में बताया कि हेमा और जनार्दन ने उनसे तीन प्रॉपर्टी पर काम कराया है। जनार्दन रोज फोन कॉल्स और वॉट्सऐप पर इनका अपडेट लेता था, लेकिन निर्माण कार्य का 53 लाख रुपए नहीं दिया। इस संबंध में डीजीपी और सीएम तक जनार्दन और हेमा के नाम से शिकायत की, पर कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, जनार्दन ने इससे इंकार किया है। वो बहुत पावरफुल है।



हर तरह से जांच कर रही टीम



मामले के बाद लोकायुक्त की टीम हेमा मीणा के कनेक्शन को खंगाल रही है। जनार्दन ने पूछताछ में माना है कि हेमा और उसके पारिवारिक रिश्ते हैं। बता दें कि हेमा पहले शंभू नाम के एक पेट्री कॉन्ट्रैक्टर के साथ लिव इन में रहती थी। 2015-16 में शंभू और हेमा के रिश्तों में दरार आ गई। शंभू का आरोप था कि जनार्दन के चलते ही उसका रिश्ता टूटा था।



लोकायुक्त की रेड पर यह बोलीं हेमा



हेमा मीणा ने बताया कि जिन प्रॉपर्टी का पता लोकायुक्त को लगा है वह सभी उसके पिता की है। वहीं, जनार्दन के साथ रिश्ते पर उन्होंने कहा कि वह पारिवारिक मित्र है। हेमा ने कहा कि नौकरी लगने के बाद उसके पिता दफ्तर आए थे। जहां उनकी मुलाकात जनार्दन से हुई थी, तभी से दोनों के बीच पारिवारिक संबंध हैं। हेमा ने फार्महाउस के सामने एक चाराघर बनाया था जो कि 50 गायों के लिए था। इसके अलावा 65 कुत्तों के लिए अलग-अलग कैबिन बनी हुई थी। हेमा से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि कुत्तों को रेस्क्यू करके यहां लाया गया है।


MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज Hema Meena corruption case MP policing housing corporation project engineer Janardan Singh suspended हेमा मीणा करप्शन केस एमपी पुलिसिंग हाउसिंग कॉर्पोरेशन प्रोजेक्ट इंजीनियर जनार्दन सिंह को सस्पेंड