/sootr/media/post_banners/0b42ad150692555f7288683572c64761bcfc5d0d3ac639f5236076f3ff4ddb9b.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में बीजेपी की विकास यात्राएं जारी हैं। शिवपुरी के करैरा में कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष जसवंत जाटव ने सरकारी विभागों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने विकास यात्रा के दौरान कहा कि सरकारी विभागों में रिश्वत के बिना कोई काम नहीं हो रहा है। जसवंत जाटव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है, ऐसा बयान देकर उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट करके सीएम शिवराज को टैग करते हुए तंज कसा है।
मप्र में सत्ता-संगठन सरकारी खर्च पर निकाल रहे हैं (कथित) विकास यात्रा?
यात्रा को विकास की अर्थी में तब्दील कर दिया कुक्कुट विकास निगम (केबिनेट स्तर का दर्जा प्राप्त) श्री जसवंत जाटव ने!
कह डाला सरकारी विभागों में बिना रिश्वत कोई काम नहीं हो रहा!!@ChouhanShivraj वीडियो सुन लीजिए pic.twitter.com/nWdhXsrbM4
— KK Mishra (@KKMishraINC) February 6, 2023
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने किया ट्वीट
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट में लिखा कि मप्र में सत्ता-संगठन सरकारी खर्च पर निकाल रहे हैं (कथित) विकास यात्रा? यात्रा को विकास की अर्थी में तब्दील कर दिया कुक्कुट विकास निगम (केबिनेट स्तर का दर्जा प्राप्त) श्री जसवंत जाटव ने! कह डाला सरकारी विभागों में बिना रिश्वत कोई काम नहीं हो रहा!! केके मिश्रा ने सीएम शिवराज को टैग करते हुए वीडियो सुनने के लिए कहा।
जसवंत जाटव बोले- बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है
विकास यात्रा के दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री जसवंत जाटव ने कहा कि मैं बहुत महत्वपूर्ण बात बता रहा हूं। राजस्व विभाग, तहसीलदार हो चाहे SDM हो और इनके नीचे RI और पटवारी ये महत्वपूर्ण अंग हैं। मैं कह सकता हूं पूरी गारंटी के साथ कि हमारी दोनों तहसील में कोई भी नामांतरण, कोई भी बंटवारा, कोई भी रजिस्ट्री बिना सुविधा शुल्क (रिश्वत) के नहीं हो रही है कोई भी फाइल।
ये भी पढ़िए..
जसवंत जाटव बोले- भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए
जसवंत जाटव ने अधिकारियों से कहा कि अपने आप को भी आईने की तरह साफ करें और शिकायत ना मिलें। मेरे क्षेत्र का व्यक्ति ऐसे भटक रहा है। ऐसे गिड़गिड़ा रहा है पटवारी, RI और श्रीमानों के सामने जैसे वो भीख मांग रहा हो, उसका अधिकार ना हो। ये भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए और अगर जिसको भ्रष्टाचार पसंद है वो यहां से ट्रांसफर करा ले। अगर अफसरों की शिकायत मिली तो ऐसे ही मंच से बेइज्जती करूंगा और कार्रवाई कराऊंगा, समझ लें।