नीमच में जनपद अध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार, जावद में सरपंच से ई-कक्ष के निर्माण के लिए राशि मंजूर करने मांग रहा था 50 हजार

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
नीमच में जनपद अध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार, जावद में सरपंच से ई-कक्ष के निर्माण के लिए राशि मंजूर करने मांग रहा था 50 हजार

कमलेश सारडा, NEEMUCH. जावद जनपद में सरपंच से 50 हजार की रिश्वत लेते जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को उज्जैन लोकायुक्त ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोपाल ग्राम खेड़ा राठौड़ में निर्मित ई.कक्ष की 5 लाख रुपए की राशि आवंटित करने के बदले 10 प्रतिशत के हिसाब से 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। सोमवार को लोकायुक्त निरीक्षण बसंत श्रीवास्तव ने टीम के साथ आरोपी जनपद अध्यक्ष गोपाल को गिरफ्तार किया।



उज्जैन लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई



उज्जैन लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदक बलराम जाट ने 21 मार्च 2023 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत की थी। जिसके आधार पर एक ट्रैप प्लान किया गया। प्‍लान के मुताबिक जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण ने आवेदक बलराम पिता रामनारायण को रिश्वत की राशि लेकर जनपद कार्यालय बुलाया। इस तरह 50  हजार रुपए की रिश्वत लेते जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। 



भवन निर्माण के लिए 5 लाख मंजूर करने मांगी थी रिश्वत



उज्जैन लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया कि ग्राम पंचायत खेड़ा राठौड़ में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत होनी थी। आवेदक राशि की तकनीकी स्वीकृति के लिए जनपद कार्यालय आया था। उस राशि को जारी करने के लिए 10 प्रतिशत के मान से जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण ने 50 हजार की मांग की थी। जिस पर से एक ट्रेप ऑर्गेनाइज किया और सोमवार को 50 हजार रिश्वत लेते जनपद अध्यक्ष को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई जारी है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। नए प्रावधान के मुताबिक जनपद अध्यक्ष को नोटिस देकर छोड़ेंगे। इसके बाद मामले में अभियोग प्रस्‍तुत होगा, तब उन्हें कोर्ट से जमानत करानी होगी। साथ ही, कार्रवाई के बाद गोपाल चारण को सीआरपीसी के तहत 41/2 का सूचना पत्र जारी किया। इसके अलावा रिश्वत से संबंधित अन्य साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।


Javad district president arrested bribery in Javad district Lokayukta action in Madhya Pradesh's Javad उज्जैन लोकायुक्त कार्रवाई नीमच लोकायुक्त कार्रवाई जावद जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार जावद जनपद में रिश्वत मप्र के जावद में लोकायुक्त कार्रवाई Ujjain Lokayukta action Neemuch Lokayukta action