/sootr/media/post_banners/30e7d99e46547113abe00da6d3068835fb8c585c9c22efab6199aba959687cc8.png)
जबलपुर. 12 अक्टूबर को जबलपुर लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukta) की टीम ने लोक शिक्षण विभाग (Public Education Department) में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां संयुक्त संचालक (JD) राममोहन तिवारी, क्लर्क अशोक शिववेदी और कैशियर संतोष भटेले को गिरफ्तार किया है। तीनों ने अपने विभाग की ही महिला चपरासी से 21 हजार रूपए की रिश्वत (Bribe) ली थी। दरअसल, ऑफिस से तीन कंप्यूटर चोरी हो गए थे। इस मामले में महिला चपरासी को कार्रवाई करने का डर दिखाकर उससे घूस की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने इस ट्रैपिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया।
FIR के बाद भी धमकी
लोकायुक्त SP अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि 8 अक्टूबर को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय परिसर में प्यून अनीशा बेगम के बेटे मोहम्मद गुलजार ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि 26 अगस्त को कार्यालय से तीन कम्प्यूटर चोरी हो गए थे। इसकी FIR बेलबाग थाने में दर्ज कराई गई है। इसके बावजूद मां पर कार्रवाई करने और सरकारी क्वार्टर को खाली करने की धौंस देकर 21 हजार की मांग की थी।
इस तरह की ट्रैपिंग की कार्रवाई
महिला 21 हजार की घूस लेकर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण तिवारी के पास पहुंची थी। तिवारी ने घूस का पैसा अशोक शिववेदी के पास पैसा जमा करने के लिए कहा, जिसके बाद शिववेदी ने भटेले के पास पैसा जमा करने की बात की, इसके बाद महिला ने जैसे ही भटेले को 21 हजार रुपए दिए तो लोकायुक्त की अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।