भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में बदला लेने की राजनीति (Politics) चल रही है। सरकार ने बदले की कार्रवाई करते हुए इस एक साल में कांग्रेसियों पर 6 हजार से ज्यादा मुकदमा लगाए हैं। उन्होंने एनसीआरबी रिपोर्ट (NCRB Report) का हवाला देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को निकम्मा बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गृहमंत्री बदलापुर (Badlapur) के राजा हैं। वो सिर्फ कांग्रेसियों से बदला लेने की राजनीति करते हैं।
जनता की आवाज को दमन कर रहे- पटवारी
पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) सरकार हर हाल में जनता की आवाज का दमन करना चाहती है। कांग्रेस (Congress) के नेता जनता की पीड़ा और समस्या को उजागर करते हैं, इसलिए उनके ऊपर झूठे मुकदमे डाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर 35 मुकदमे दर्ज हैं, अब यदि सरकार इसे 135 भी कर देती हैं, तो भी हम कांग्रेसी न डरेंगे और न झेपेंगे। आजादी के दौरान कांग्रेसी अंग्रेजों से डरे नहीं, तो इन चोरों से क्या डरेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR- पटवारी
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जब कोरोना वायरस से हुई मौतों का सच दुनिया के सामने लाए, तो उनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जब महंगाई के खिलाफ धरना दिया, तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई।
Live : मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख @jitupatwari जी की पत्रकार वार्ता। https://t.co/dnvy32SPCy
— MP Congress (@INCMP) September 18, 2021