जीतू पटवारी बोले: गृहमंत्री बदलापुर के राजा, बदला लेने के लिए कांग्रेसियों पर ठोके मुकदमे

author-image
एडिट
New Update
जीतू पटवारी बोले: गृहमंत्री बदलापुर के राजा, बदला लेने के लिए कांग्रेसियों पर ठोके मुकदमे

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में बदला लेने की राजनीति (Politics) चल रही है। सरकार ने बदले की कार्रवाई करते हुए इस एक साल में कांग्रेसियों पर 6 हजार से ज्यादा मुकदमा लगाए हैं। उन्होंने एनसीआरबी रिपोर्ट (NCRB Report) का हवाला देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को निकम्मा बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गृहमंत्री बदलापुर (Badlapur) के राजा हैं। वो सिर्फ कांग्रेसियों से बदला लेने की राजनीति करते हैं।

जनता की आवाज को दमन कर रहे- पटवारी

पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) सरकार हर हाल में जनता की आवाज का दमन करना चाहती है। कांग्रेस (Congress) के नेता जनता की पीड़ा और समस्या को उजागर करते हैं, इसलिए उनके ऊपर झूठे मुकदमे डाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर 35 मुकदमे दर्ज हैं, अब यदि सरकार इसे 135 भी कर देती हैं, तो भी हम कांग्रेसी न डरेंगे और न झेपेंगे। आजादी के दौरान कांग्रेसी अंग्रेजों से डरे नहीं, तो इन चोरों से क्या डरेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR- पटवारी

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जब कोरोना वायरस से हुई मौतों का सच दुनिया के सामने लाए, तो उनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जब महंगाई के खिलाफ धरना दिया, तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई। 

MP Congress कांग्रेस बीजेपी जीतू पटवारी नरोत्तम मिश्रा Mp Politics Jeetu Patwari The Sootr जीतू पटवारी ऑन नरोत्तम मिश्रा बदलापुर की राजनीति badlapur jeetu patwari on narrottam mishra fir against congress worker