दमोह-सागर हाईवे पर ज्वेलरी शॉप में लगी आग, आग में खाक हो गए लाखों के जेवरात, व्यापारियों ने कहा लगी नहीं लगाई गई है आग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह-सागर हाईवे पर ज्वेलरी शॉप में लगी आग, आग में खाक हो गए लाखों के जेवरात, व्यापारियों ने कहा लगी नहीं लगाई गई है आग

Damoh. देहात थाना क्षेत्र के दमोह सागर स्टेट हाईवे पर बांसा तारखेड़ा गांव में मंगलवार की रात एक ज्वैलरी की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।  जिससे पूरी दुकान जलकर खाक हो गई और उसके अंदर रखी लाखों रुपए की ज्वेलरी भी इस अग्निकांड में जलकर स्वाहा हो गयी। स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग की लपटें उठते देखी तत्काल ही दुकान संचालक शंकर सोनी और राम जी सोनी को घटना की जानकारी दी। जब तक आग पर काबू पाया गया पूरी दुकान आग में जल चुकी थी। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि यह आग अज्ञात कारणों से नहीं लगी बल्कि किसी के द्वारा लगाई गई है। देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 



बता दें यह तारखेड़ा गांव मुख्य सड़क मार्ग पर बसा हुआ है और दुकान भी मुख्य सड़क मार्ग पर ही संचालित है इसलिए पुलिस को कई प्रकार की आशंका भी इस मामले में समझ में आ रही है।  बरहाल इस आगजनी की घटना में जहां ज्वेलरी का सामान जल गया वहीं दुकान में रखी दो बाइक भी पूरी तरह जलकर राख हो गई है। थाना प्रभारी गरिमा मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। 



हालांकि फिलहाल दुकान संचालक ने इस घटना के पीछे किसी का नाम नहीं लिया है, उसका कहना है कि पूरे अग्निकांड की जांच की जाए, संचालक का मानना है कि उनकी दुकान में किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। अब पुलिस दुकानदार से भी इस संबंध में पूछताछ करेगी कि आखिर उनकी किससे ऐसी दुश्मनी थी। 


Damoh News दमोह न्यूज Jewelery shop gutted in fire Damoh-Sagar highway incident jewelery worth lakhs burnt आग में खाक हुई ज्वेलरी शॉप दमोह-सागर हाईवे की घटना लाखों के जेवरात हुए स्वाहा