Jhabua. मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की थांदला सीट से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विधायक नल जल योजना में टंकी बना रहे सुपरवाइजर को जूते से पीटते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो गांव कचलदरा का बताया जा रहा है। पांच दिन पहले विधायक पानी की टंकी के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान क्वालिटी को लेकर सुपरवाइजर से भिड़ गए। थोड़ी देर तक तो विधायक और सुपरवाइजर के बीच कहासुनी हुई, लेकिन फिर वीर सिंह भूरिया अपना आपा खो बैठे और जूतों की बारिश कर दी। वीडियो सामने आने के बाद भी आभी तक विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
मामले पर कुछ नहीं कह रहे सुपरवाइजर
विधायक का सुपरवाइजर को जूता मारने वाला VIDEO सामने आने के बाद कॉन्ट्रैक्टर से कॉन्टैक्ट किया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कुछ भी कहना नहीं चाहते। झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि उनको वायरल VIDEO के बारे में कोई जानकारी नहीं है। गुरुवार को थांदला विधायक से इस मामले में बातचीत करेंगे, इसके बाद ही कुछ कह पाएंगे।
पार्टी की बैठक में नहीं पहुंचे थे भूरिया
बुधवार को जिला मुख्यालय पर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो, पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक कांतिलाल भूरिया शामिल हुए, लेकिन वीर सिंह भूरिया इस महत्वपूर्ण बैठक में भी नहीं पहुंचे।
MLA का विवादों से है पुराना नाता
वीर सिंह भूरिया की दबंगई इससे पहले भी कई बार देखने को मिली है. साल 2019 में कांग्रेस की सरकार के समय बाइक पर तीन सवारी बैठा देख पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं का चालान बना दिया था, तो विधायक इस बात पर भड़क गए थे और पुलिस अधिकारी को तबादला करने तक की धमकी दे डाली थी। वहीं सितंबर 2020 में श्योपुर में एक सभा में लोगों को संबोधित करते हुए भूरिया ने कहा था कि जो विधायक कांग्रेस छोड़कर गए, उन्हें अब जूते पड़ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी जूते पड़ने की बात कह दी थी। इतना ही नहीं, भूरिया ने अपनी ही पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में कहा था कि 85 साल का डोकरा इधर-उधर जा रहा है।