New Update
/sootr/media/post_banners/6c6a1303858df94e87b6fc41be95bec440dd19e90321ec7925f66f9df6903b71.jpeg)
भोपाल. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी (NHM) ने वैकेंसी निकाली है। मप्र में मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के तहत संविदा क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट के 47 पदों पर भर्ती होगी। 21 से 40 साल के उम्मीदवार इसके लिए 12 मई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।
Advertisment
एसटी, एससी, ओबीसी, हैंडिकैप, महिलाओं (आरक्षित और अनारक्षित) महिलाओं को एक जनवरी 2022 की स्थिति में आयुसीमा में पांच साल की छूट मिलेगी। जबकि जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई छूट नहीं है।
कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से क्लीनिकल साइकोलॉजी में एमए/ एमएससी/ एम फिल/ पीएचडी की डिग्री होना जरूरी है. तभी जाकर वह इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि केंडिडेट्स को आरसीआई से मान्यता प्राप्त होनी भी जरूरी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us