बैंक ऑफ बड़ौदा और NIT दिल्ली में वैकेंसी, जानिए डिटेल्स

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
बैंक ऑफ बड़ौदा और NIT दिल्ली में वैकेंसी, जानिए डिटेल्स

भोपाल. युवाओं के पास नौकरी का सुनहरा मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर के 26 पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in के जरिए 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली NIT में फैकल्टी सहित 27 पदों पर भी वैकेंसी है।





अप्लाई करने के लिए यह जरूरी



जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। उम्र भी 25 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके लिए सिलेक्शन प्रोसेस अलग रहेगा। आवेदन पत्र के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।



मेट्रो सिटी में 18 लाख रुपए सालाना, तो वहीं नॉन मेट्रो सिटी में 15 लाख रुपए सालाना सैलेरी मिलेगी। विस्तृत जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट में मौजूद है।





दिल्ली NIT में फैकल्टी की वैकेंसी



नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने फैकल्टी सहित 27 खाली पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य कैंडिडेट्स 29 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/इंजीनियरिंग/पीजी/पीएचडी की डिग्री होना जरूरी है। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट nitdelhi.ac.in पर उपलब्ध है। योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


बैंक ऑफ बरोड़ा में नौकरी Bank of Baroda Job Salary Recruitment News Bank of Baroda Recruitment BOB Eligibility Criteria 2022 मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी सरकारी नौकरी Bank Of Baroda Madhya Pradesh Hindi News Vacancies NITD जॉब अलर्ट