बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर, मैनेजर समेत 696 पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल्स

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर, मैनेजर समेत 696 पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल्स

भोपाल. बैंक ऑफ इंडिया में बंपस वैकेंसी निकली है। BOI में क्रेडिट ऑफिसर समेत 696 पदों पर नई भर्ती होगी। योग्य कैंडिडेट्स 26 अप्रैल से 10 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 









इन पदों पर होगी भर्ती





इकोनॉमिस्ट, स्टेटिस्टिशियन, रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, क्रेडिट ऑफिसर, टेक अप्रेजल- आईटी ऑफिसर, डाटा सेंटर मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों पर नियुक्ति होगी। जिनमें 594 पदों पर नियमित और 102 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी।









यह रहेगा एलिजिबलिटी क्राइटीरिया 





शैक्षणिक योग्यता: बैचलर्स से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा समेत कई अन्य डिग्रियां मांगी गई हैं।



आयु सीमा: अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा है।



सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू के आधार किया जाएगा।









इस तरह कर सकेंगे अप्लाई



सबसे पहले उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाना होगा। यह से Career सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना पंजीयन कर के आवेदन पत्र को भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। कैंडिडेट्स को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए लगेगा।



Madhya Pradesh Hindi News Recruitment News बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी Bank of India मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी सरकारी नौकरी boi Recruitment job in boi बैंक ऑफ इंडिया IB Eligibility Criteria 2022 जॉब अलर्ट boi Job Salary