AIIMS भोपाल में वैकेंसी, सीनियर रेजिडेंट के 159 पदों पर होगी भर्ती

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
AIIMS भोपाल में वैकेंसी, सीनियर रेजिडेंट के 159 पदों पर होगी भर्ती

BHOPAL. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS भोपाल में वैकेंसी निकली है. AIIMS भोपाल ने सीनियर रेजिडेंट के 159 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य कैंडिडेट्स 15 मई 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है।





भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी



आयु सीमा : उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए चाहिए। हालांकि रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी गई है।



आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को 1500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। ईडब्ल्यूएस और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपए शुल्क तय है।



सिलेक्शन प्रोसेस : इन पदों पर सिलेक्शन रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।


AIIMS Bhopal aiims bhopal Eligibility Criteria 2022 Recruitment News aiims bhopal job मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी all india institute of medical sciences bhopal सरकारी नौकरी Job alert Madhya Pradesh Hindi News एम्स भोपाल एम्स भोपाल नौकरी जॉब अलर्ट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल जॉब aiims bhopal Job Salary aiims bhopal Recruitment