दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने निकाली भर्ती, 357 पदों पर होगा सिलेक्शन

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने निकाली भर्ती, 357 पदों पर होगा सिलेक्शन

भोपाल. दिल्ली ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन ने 357 पदों पर वैकेसी निकाली है। असिस्टेंट फोरमैन के 112, असिस्टेंट फिटर के 175 और असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन के 70 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स 18 अप्रैल से 4 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर जाना होगा।





अलग-अलग पद पर अप्लाई करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया भी अलग है। फोरमैन पद के लिए ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। सेक्शन ऑफिसर पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें।





कैंडिडेट्स का चयन पदानुसार मांगी गई तकनीकी योग्यता में प्राप्त अंकों के अनुसार तैयार की जाने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार की लिखित परीक्षा नहीं होगी। सैलरी भी पद अनुसार अलग-अलग है। एसओ और असिस्टेंट फोरमैन पद के लिए सैलरी 46,374 रुपए है। फिटर और इलेक्ट्रिशियन पद के लिए सैलरी 17,693 रुपए है।


Madhya Pradesh Hindi News Recruitment News दिल्ली परिवहन विभाग में नौकरी मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी dtc Job Salary सरकारी नौकरी dtc Recruitment dtc Eligibility Criteria 2022 दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन दिल्ली परिवहन विभाग delhi transport corporation job in dtc जॉब अलर्ट