Raipur. देश में यात्राओं का दौर चल रहा है, वहीं अब इस फेहरिस्त में छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस भी प्रदेशव्यापी यात्रा निकालने जा रही है। जिसमें पार्टी कार्यकर्ता टॉर्च की रोशनी में सूबे के गृहमंत्री को ढूंढने निकलेंगे। मकसद साफ है, चुनावी साल में जनता का समर्थन प्राप्त करना, बहाना है राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था का।
अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
जोगी कांग्रेस का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है। रायपुर सूबे की राजधानी है कि लेकिन इसका कोई भी वार्ड ऐसा नहीं है जहां चाकू न चले हों। यह कहना है अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू का। जिसे लेकर उन्होंने राज्यव्यापी टॉर्च यात्रा का ऐलान किया है। बकौल साहू यात्रा 29 जनवरी को शुरू होगी और प्रदेश के हर संभाग और हर ब्लॉक में पहुंचेगी।
- यह भी पढ़ें
रायपुर का नाम बदलकर चाकूपुर रखना पड़ेगा- साहू
इस दौरान अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू रहा है। रायपुर के दिलदार लोग भी डरे सहमे हैं। 4 साल में कांग्रेस के राज में यहां इतने चाकू चले हैं कि इसका नाम बदलकर चाकूपुर कर दिया जाए तो अचरज नहीं होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि चोरी, लूट और हत्या की घटनाएं हो रही हैं और गृहमंत्री धृतराष्ट्र बनकर बैठे हैं। साहू ने बढ़ते महिला अपराधों का भी जिक्र किया और सीधे गृहमंत्री पर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि अपराध चरम पर हैं जिस कारण अब हम उन्हें खोजने निकलने वाले हैं।
जोगी बंगले में हुई बैठक
अजीत जोगी युवा मोर्चे ने अपनी प्रदेश व्यापी यात्रा के लिए रणनीति बना ली है। रायपुर में जोगी बंगले में इसकी बैठक भी की गई है। बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री महेश देवांगन, मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू और जनता कांग्रेस रायपुर जिला अध्यक्ष संदीप यदु भी मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीधा-सीधा कोई आरोप तो नहीं लगाया लेकिन गृहमंत्री के खिलाफ जमकर आग उगली।