भिंड में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिजली चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे थे 50 हजार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिंड में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिजली चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे थे 50 हजार

सुनील शर्मा, BHIND. भिंड में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी ने एक निजी अस्पताल संचालक को बिजली चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे थे। ग्वालियर ईओडब्ल्यू की टीम ने जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया।



निजी अस्पताल संचालक ने EOW से की थी शिकायत



निजी अस्पताल के संचालक आशुतोष शर्मा ने बीते दिनों ग्वालियर ईओडब्ल्यू से शिकायत की थी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भिंड में तैनात जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी ने उनसे बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के बाद भी बिजली चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। ईओडब्ल्यू ने पहले बातचीत को रिकॉर्ड कराया और फिर कार्रवाई की।



जूनियर इंजीनियर के हाथों से निकला लाल रंग



ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने बिजली विभाग के ऑफिस में फरियादी आशुतोष शर्मा से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जब उनके हाथ धुलवाए गए तो उनके हाथों से लाल रंग निकलने लगा। इससे साबित हो गया कि जूनियर इंजीनियर ने रिश्वत के 50 हजार रुपए लिए हैं। ईओडब्ल्यू ने जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें अरुण सैनी रिश्वत लेते गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी गिरफ्तार Action of Gwalior EOW electricity department junior engineer taking bribe junior engineer Arun Saini arrested Bhind