गांधीवादी को नमन: सुब्बाराव को श्रद्धांजलि देने जौरा गांधी आश्रम जाएंगे सिंधिया

author-image
एडिट
New Update
गांधीवादी को नमन: सुब्बाराव को श्रद्धांजलि देने जौरा गांधी आश्रम जाएंगे सिंधिया

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योति​रादित्य सिंधिया विचारक डॉ एसएन सुब्बाराव को श्रद्धांजलि देने जौरा स्थित गांधी आश्रम जाएंगे। डॉ. सुब्बाराव ने ही जौरा में गांधी सेवा आश्रम की नींव रखी थी, जो अब श्योपुर तक गरीब व जरूरतमंदों से लेकर कुपोषित बच्चों के लिए काम कर रहा है।केन्द्रीय मंत्री सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आईआईटीएम में आयोजित एक समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) केन्द्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट वार्ड से सम्मानित भी करेंगे।

7 नवम्बर को रात 8:13 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के मंत्रालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे आज रविवार 7 नवम्बर को रात 8:13 बजे राजधानी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम अपने महल यानि जय विलास पैलेस में करेंगे। 

8 को ये रहेंगे कार्यक्रम

  • 1:30-2:30 बजे तक रजक समाज के कार्यक्रम में बहोड़ापुर

  • 3:00-4:30 के बीच जीवाजी विश्व विद्यालय के एक सेमिनार में हिस्सा लेंगे।
  • 4:45-5:45 के बीच सामाजिक संस्था उद्भव के पत्रकारिता सम्मान समारोह में शामिल होंगे। ये कार्यक्रम IITTM के सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसमें सिंधिया केन्द्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट वार्ड से सम्मानित करेंगे, इसके साथ साथ प्रदेश एवं स्थानीय कई पत्रकारों को भी सम्मानित करेंगे। 
  • 6:00-8:00 बीच सिंधिया शालीमार गार्डन थाटीपुर में दिवाली मिलान समारोह में शामिल होंगे।
  • 8:00 बजे के बाद रेडिसन होटल में एक संस्था के अवार्ड फंक्शन एवं एनुअल डे सेलिबरेशन में शामिल होंगे।
  • 9 नवम्बर के कार्यक्रम 

    •  9:00-10:00 के बीच ग्वालियर कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा। 

  • ​10:30 बजे शीतला माता मंदिर दर्शन करने जायेंगे।  
  • 11:15-11:30 के बीच शिवपुरी लिंक रोड पर दर्शन सिंह कुशवाह के होटल का शुभारम्भ करेंगे।
  • 11:45-1:00 के बीच IPS कॉलेज शिवपुरी लिंक रोड पर ब्राह्मण समाज एक दिवाली मिलन समारोह में शामिल होंगे। 
  • 2:45 बजे प्रसिद्द गांधीवादी एसएन सुब्बाराव को श्रद्धांजलि देने जौरा पहुंचेंगे।
  • 5:30 बजे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहाँ से गतिमान एक्सप्रेस से हजरत निजामुद्दीन चले जायेंगे।
  • Gwalior gandhiwadi scindhiya Subbarao jyotiraditya scindhiya
    Advertisment