देव श्रीमाली, GWALIOR. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार निरंतर सीएम शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 2023 के चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में बीजेपी का परचम लहराएगा और इन्हीं के नेतृत्व में विकास के पथ पर मध्यप्रदेश को हम आगे बढ़ाते रहेंगे।
शिवराज के साथ विकास की नींव आगे ले जाना है
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में विकास और प्रगति की नींव को आगे लेकर जाना है। विकास की श्रृंखला आगे बढ़े और लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तीव्र गति से काम हो। इसको लेकर हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है।
रिकॉर्ड टाइम में बनाएंगे एयरपोर्ट
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर का एयरपोर्ट रिकॉर्ड टाइम में बनाएंगे, हमारी कोशिश है कि ग्वालियर की जनता और प्रदेश को एयरपोर्ट सौंपे।
उमा के बयान पर सधा हुआ बोले
सिंधिया ने पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा की गई उनकी तारीफ पर सधी हुई टिप्पणी की। इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं और समर्पित भाव से कार्य कर रहा हूं। ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन को लेकर सिंधिया ने कहा कि मेले का आयोजन जरूर होगा। ग्वालियर का व्यापार मेला कोरोना की वजह से नहीं लग पाया था लेकिन अबकी बार मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा।