शिवपुरी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाषण देने से रोका; समारोह में छाया सन्नाटा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
शिवपुरी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाषण देने से रोका; समारोह में छाया सन्नाटा

SHIVPURI. शिवपुरी में बाघों की शिफ्टिंग के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भाषण देने से रोक दिया और खुद भाषण देने लगे। दरअसल, मंच पर संचालक ने वीडी शर्मा का नाम पुकारा और वे डाइस पर जाकर भाषण देने लगे। इतने में ज्योतिरादित्य सिंधिया आए और वीडी शर्मा से कुछ कहा। इसके बाद वीडी शर्मा अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ गए और सिंधिया भाषण देने लगे। ये देखकर समारोह में सन्नाटा छा गया।



क्या था पूरा मामला



बाघों की शिफ्टिंग के लिए पोलो ग्राउंड में कार्यक्रम रखा गया था। 27 साल बाद शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में बाघों की गूंज सुनाई दी। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के स्वागत भाषण के बाद मंच संचालक ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम पुकारा। इसके बाद वे डाइस पर जाकर भाषण देने लगे। वीडी ने भाषण शुरू ही किया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके पास पहुंचे और उनसे कुछ कहा। इसके बाद वीडी शर्मा वापस जाकर कुर्सी पर बैठ गए और सिंधिया ने भाषण शुरू कर दिया।



ये खबर भी पढ़िए..



आवंटित फंड खर्च नहीं कर पाया महिला एवं बाल विकास विभाग, अब 4 दिन में करोड़ों खर्च करने का फरमान



सिंधिया ने प्रोटोकॉल की वजह से रोका



सिंधिया के वीडी शर्मा को रोकने की वजह प्रोटोकॉल बताई जा रही है। प्रोटोकॉल के अनुसार वरिष्ठता के क्रम में वीडी शर्मा और अंत में सीएम शिवराज को भाषण के लिए बुलाया जाना था, लेकिन मंच संचालक ने गलती कर दी। इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडी शर्मा को रोक दिया। अब ये मामला सुर्खियों में आ गया है। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री सिंधिया, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, वन मंत्री विजय शाह, सांसद केपी यादव, महेंद्र सिंह सिसोदिया और विधायक वीरेंद्र रघुवंशी मौजूद रहे।


VD Sharma वीडी शर्मा Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Shifting of tigers in Shivpuri failure of the stage operator in the program Scindia stopped VD Sharma शिवपुरी में बाघों की शिफ्टिंग कार्यक्रम में मंच संचालक की चूक सिंधिया ने वीडी शर्मा को रोका