ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) 23 सितंबर को मांडरे की माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। यहां सिंधिया, कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का उल्लंघन करते नजर आए। दरअसल, भीड़ में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा (Anoop Mishra) उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे। इस दौरान जब अनूप मिश्रा सिंधिया से मिले तो उन्होंने मास्क नहीं पहना था। जबकि केंद्रीय मंत्री ने डबल मास्क पहन रखा था। इस बीच मिश्रा को बेमास्क देखकर सिंधिया ने अपना एक मास्क उतारकर उन्हें पहना दिया।
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
सिंधिया, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार तीन दिवसीय ग्वालियर (Gwalior) दौरे पर है। उन्होंने अपने दूसरे दिन के प्रवास की शुरूआत माता के मंदिर में दर्शन करने के बाद की थी। इसी दौरान गुरुवार को मास्क पहनाने की घटना हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सिंधिया साफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।
जबकि कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, एक मास्क को एक ही व्यक्ति पहने, उसे शेयर बिल्कुल भी न करें। मास्क को हटाने के बाद साबुन हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करें। लेकिन केंद्रीय मंत्री स्वागत के दौरान इन नियमों को भूल गए।
एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का निरीक्षण किया
सिंधिया ने मांडेर माता के दर्शन के बाद खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। सिंधिया लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह में शिकरत करने भी पहुंचे। जहां उन्होंने पुस्तक “क्रांति पथ” का विमोचन भी किया। इस दौरान सिंधिया ने ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार और नए एयर टर्मिनल के लिए महाराजपुरा में आवंटित 110 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया।