इंदौर में बजरबट्टू सम्मेलन में चाचा चौधरी बने कैलाश विजयवर्गीय, जीतू जिराती ने लिया साबू का रूप

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में बजरबट्टू सम्मेलन में चाचा चौधरी बने कैलाश विजयवर्गीय, जीतू जिराती ने लिया साबू का रूप

संजय गुप्ता, INDORE. 3 साल बाद रंगपमंची के एक दिन पहले हो रहे हिन्द मालवा अखिल भारतीय बजरबट्‌टू सम्मेलन के दौरान जिस पर सबकी नजरें थी, उसका खुलासा शनिवार रात को हो गया। कैलाश विजवर्गीय चाचा चौधरी के रूप में नजर आए और साबू के रूप में साथ दिया जीतू जिराती ने। अपने नए लुक को लेकर विजयवर्गीय ने मीडिया कहा कि इस बार मैं ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग के किरदार में हूं। जिसके पास अनुभव की पूंजी है। ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों को सम्मान प्रदान करने के लिए आज मैं चाचा चौधरी का किरदार निभा रहा हूं। शहर के लोग गांव वालों को कम करके आंकते हैं। उनको लगता है कि ये तू मूर्ख हैं, येड़े हैं। वास्तव में गांवों में ही सबसे ज्यादा टैलेंट है। भारतीय क्रिकेट टीम को आप देखें तो आधे से ज्यादा नौजवान ग्रामीण क्षेत्र से ही हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों और बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए ही कर रहे हैं।




publive-image

चाचा चौधरी के रूप में कैलाश विजयवर्गीय और साबू के रूप में जीतू जिराती




डेढ़ घंटे की मेहनत से तैयार हुआ रूप



कैलाश विजयवर्गीय के मेकअप के लिए डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय लगा। किसी को भी पता नहीं चल पा रहा कि वे इस बार किस रूप में होंगे। उन्हें देखने लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद-डीजे के साथ शोभायात्रा मल्हारगंज के लिए रवाना हुई। इस दौरान रास्ते भर में लगे मंचों से उनका स्वागत किया जा रहा था। शोभा यात्रा में आतिशबाजी शुरू हो गई।



ये खबर भी पढ़िए..



शिवपुरी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाषण देने से रोका; समारोह में छाया सन्नाटा



शोभायात्रा में दिख रहा जमकर उत्साह



शोभा यात्रा में फाग उत्सव खेलते कलाकार, मथुरा की प्रसिद्ध लठमार होली का भव्य प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। नासिक के प्रसिद्ध ढोल के 80 कलाकार प्रदर्शन कर रहे थे। इसके अलावा झाबुआ के आदिवासी कलाकार, राजस्थानी नृत्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में 11 बैंड, ऊंट, घोड़े, राधा-कृष्ण की झांकियां शामिल थी। छोटा गणपति मंदिर, मल्हारगंज थाने तक ये निकलेगी।



अब अखिल भारतीय बजरबट्टू‌टू हास्य कवि सम्मेलन



शोभा यात्रा के समापन के बाद अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ होगा जिसमें राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, डॉ. विष्णु सक्सेना, अलीगढ़, जॉनी बैरागी राजोद, दिनेश देशी घी बेरछा, योगिता चौहान इटावा, दीपक पारिक भीलवाड़ा, अर्जुन अल्हड़ कोटा और सुक्रवार शशिकांत ‘शशि' शामिल होंगे।


Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय Bajarbattu conference in Indore Chacha Chowdhary Jeetu Jirati Sabu इंदौर में बजरबट्टू सम्मेलन चाचा चौधरी जीतू जिराती साबू