/sootr/media/post_banners/e7baf9750349bbbe816cf2a2da59ee6ad89d0062ffe5d5d57405fef2e6b09030.png)
इंदौर. वाटर प्लस सिटी का तमगा हासिल करने के लिए इंदौर (Indore) शहर में गलत तरीके से की गई नाला टैपिंग पर अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि शहर में पिछले 50 सालों में जिन जगहों पर बारिश में जरा भी पानी नहीं भरता था, वहां अब थोड़ी बारिश होने पर भी सड़कों पर घुटने-घुटने तक पानी भरने लगा है। उन्होंने इस स्थिति के लिए जिम्मेदार अधिकारी इंजीनियर और ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
जनता भुगत रही है निगम की गलती का खामियाजा
इंदौर में जल जमाव की बढ़ती समस्या को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार, 25 सितंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि जनता के धन का दुरुपयोग करने वाले ठेकेदार, इंजीनियर और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाना चाहिए। गौरतलब है कि नगर निगम की गलत इंजीनियरिंग का खामियाजा इंदौर की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
करोड़ों रुपए खर्च कर नाला टैपिंग का काम गलत तरीके से कर दिया गया। इसका परिणाम यह है कि इस बारिश में थोड़ा सा पानी बरसने पर भी सड़कों पर घुटनों-घुटनों पानी जमा हो रहा है। सड़कें तालाब बन रही हैं। पिछले 50 सालों के दौरान जिस स्थान पर आज तक पानी जमा नहीं हुआ वहां इस बार पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।
चंद घंटे की बारिश से पानी-पानी इंदौर, वॉटर प्लस तमगे की हकीकत ?