देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 2018 के चुनाव में मिली हार पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2018 में शिवराज जी ने इस्तीफा देने में जल्दबाजी कर दी, वर्ना सरकार हमारी ही बनती। हमें हार नहीं मिली थी, हमें वोट ज्यादा मिले थे। कैलाश विजयवर्गीय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी अच्छे नेता हैं इससे इनकार नहीं किया जा सकता। सिंधिया की कार्यशैली प्रभावी है।
सिंधिया-कैलाश की जुगलबंदी से नए समीकरण
इस बयान के बाद बीजेपी की सियासत में चल रही उठापटक एक बार फिर चर्चाओं में आ गई क्योंकि जब तक सिंधिया कांग्रेस में रहे तब तक विजयवर्गीय को सिंधिया का कट्टर आलोचक माना जाता था लेकिन अब दोनों की गलबहियां तमाम अटकलों को जन्म दे रही हैं।
कैलाश ने की सिंधिया की तारीफ
जब कैलाश विजयवर्गीय का ध्यान मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा की गई ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रशंसा पर खींचा गया तो उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि सिंधिया जी एक अच्छे नेता है उनकी कार्यशैली सभी को प्रभावित करती है। पार्टी में गुटबाजी को लेकर कैलाश ने कहा कि बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है।
राहुल की यात्रा को बताया मनोरंजन
कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्रा के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं उन्हें कोई भी सीरियस नहीं ले रहा है। देश के लिए वे कैसे हैं जनता आने वाले 2 चुनावों में बता देगी। इसके साथ ही हिमाचल और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में सरकार हमारी ही बनेगी।
अस्तित्व खो रही कांग्रेस-कैलाश विजयवर्गीय
कांग्रेस दोनों राज्यों में संकट में है, गुजरात में भी और हिमाचल में भी कांग्रेस संकट में है। कांग्रेस पार्टी अपना अस्तित्व खो रही है। कांग्रेस की पदयात्रा से भी कुछ होने वाला नहीं है। सच्चाई ये है कि धीरे-धीरे कांग्रेस सिकुड़ती जा रही है। हमें दुख है कि जो लोग ये दावा करते हैं कि भारत की आजादी हमने दिलाई है वे ही अब सिमटते जा रहे हैं।