संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर हमलावार रुख में दिखे। उन्होंने हादोत में युवा मोर्चा चौपाल कार्यक्रम में कहा कि सीबीआई, ईडी आज सारे चोरों के यहां जा रही हैं। इसलिए देश भी आगे बढ़ रहा है। केजरीवाल टीवी पर चिल्लाते हैं कि सीबीआई, ईडी से पूरे देश में दहशत है, बताओ क्या दहशत है? पूरे देश में कोई दहशत नहीं है, बस 100 चोर लोग ही दहशत में हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस देश को 500 परिवारों ने लूटा है। एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस का अब ट्रांसफॉर्मेशन हो रहा है और वो भगवा के रंग में आ रही है। मोदी प्रभाव के कारण वो भगवा बनते जा रहे हैं, जो अभी तक केवल रोजा-इफ्तार की पार्टियों में ही दिखते थे, वह अब भजनम करने लगे हैं और जनेऊ भी पहनने लगे हैं।
बावड़ियों को भरना सही नहीं, फैसले पर विचार करे प्रशासन
उधर बावड़ी हादसे के बाद जिस तरह से बावड़ियों को तोड़ा जा रहा और उन्हें बंद किया जा रहा है, उससे भी विजयवर्गीय खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जल संरक्षण का काम इन्हीं कुओं, बावड़ियों के माध्यम से कराया था। प्रशासन को अपने निर्णय को लेकर फिर से सोचना चाहिए। प्राकृतिक जल स्त्रोत को इस तरह से बंद करना सही नहीं है। प्रशासन को इनकी सुरक्षा, संरक्षण पर अधिक ध्यान देना चाहिए। हमने पहले जल संरक्षण के समय यही किया था कि बारिश के समय भरने वाले पानी को इन कुओं, बावड़ी तक पहुंचाया था, जहां से पानी जमीन में जाता है और भूमिगत जल स्तर बढ़ता है।
इसके पहले भी बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं विजयवर्गीय
विजयवर्गीय लगातार अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश शासन के बाद यानी 1947 में देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था। इसलिए पाकिस्तान का धार्मिक आधार पर हुए विभाजन के बाद बचा शेष भारत 'हिंदू राष्ट्र' ही है। इसके पहले वे ब्यूरोक्रेसी पर भी लगातार तीखे रहे हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि अधिकारियों को मालिश बंद कर देना चाहिए, ये इंदौर यहां के लोगों, सफाईकर्मियों के कारण नंबर वन बना है ना कि अधिकारियों के कारण, उनमें दम नहीं होता है। सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी इसे लेकर बोल चुके हैं, वे जितना ब्यूरोक्रेसी पर करते हैं, यदि कार्यकर्ताओं पर करें तो अधिक अच्छा होगा।
ये खबर भी पढ़िए..
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
वहीं इंदौर दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भगवा को आतंकवाद से जोड़ने वाले अब अपने कार्यालय को ही भगवा रंग में रंगने लगे हैं यानी अच्छे दिन आने वाले हैं। अब सुंदरकांड का पाठ वो करा रहे हैं जो पहले भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताते थे, जो रामप्रसाद उठाते थे और राम मंदिर की तारीख कभी नहीं बताते थे।