इंदौर में अखिलेश-राहुल को लेकर कैलाश विजयवर्गीय बोले- पहले भी दो छोरे एक साथ यूपी में उतरे थे, अब अलग-अलग घूम रहे हैं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में अखिलेश-राहुल को लेकर कैलाश विजयवर्गीय बोले- पहले भी दो छोरे एक साथ यूपी में उतरे थे, अब अलग-अलग घूम रहे हैं

योगेश राठौर, INDORE. इंदौर में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लेकर कहा कि पहले भी दो छोरे एक साथ यूपी में उतरे थे। दोनों खटिया पर लेटे थे और खूब शोर मचाया था, ये दोनों खूब धूम मचाएंगे। एक लड़का कश्मीर से कन्याकुमारी तक घूम रहा है। दूसरा 14 तारीख को मध्यप्रदेश आ रहा है। विजयवर्गीय ने कहा कि अब ये देखना होगा कि दो छोरे जब एक साथ घूमे थे और अब अलग-अलग घूम रहे हैं तो क्या परिणाम मिलते हैं।



सीएम शिवराज और दिग्वजिय सिंह की मुलाकात पर बोले विजयवर्गीय



स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम दिग्विजिय सिंह के बीच हुई चर्चा की फोटो वायरल होने के बाद पत्रकारों के सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मजाकिया लहजे में कहा कि दोनों ही गुरू हैं, अलग-अलग पूछूंगा क्या बात हुई। मैंने भी ये फोटो देखा था, पहले लगा पुराना है लेकिन बाद में पता चला कि आज ही का फोटो है। दरअसल दोनों नेता स्टेट हैंगर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी नेता शरद यादव के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे थे।



केवल मीडिया में गुजरात फॉर्मूले की चर्चा



गुजरात फॉर्मूला मध्यप्रदेश में भी लागू करने की बात पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये केवल मीडिया ने चलाया है और मीडिया ही इसका जवाब दे, मेरी जानकारी में तो ऐसा कुछ नहीं है। बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरित मानस पर दिए गए बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने मूखर्तापूर्ण बयान दिया है। इस तरह के बयानों को संरक्षण देना गलत है।



प्रदेशाध्यक्ष बनने की बात पर बोले राजनीति में सुगबुगाहट होना चाहिए



खुद के प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि सुगबुगाहट तो होना चाहिए। सुगबुगाहट ना हो तो राजनीति कैसी। अब चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अफसरों को मंच से निलंबित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे जो भी कर रहे है, सोच समझकर कर रहे हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



बैतूल में पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- बीजेपी झूठ की राजनीति करती है, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को नाटक-नौटंकी बताया



5 फरवरी को होगी मैराथन



विजयवर्गीय एसोसिएशन ऑफ इंदौर मैराथनर्स के संरक्षक भी हैं। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को इंदौर मैराथन आयोजित की जा रही है जिसमें 25 हजार से ज्यादा रनर्स भाग लेंगे। 5 श्रेणियों में होने वाली मैराथन में सभी उम्र के धावक भाग ले सकते हैं। 42 किलोमीटर की मैराथन सुबह साढ़े चार बजे नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी।



वीडियो देखें- 






Statement on the meeting between Shivraj and Digvijay Indore News statement about Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय का बयान शिवराज और दिग्विजय की मुलाकात पर बयान राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बारे में बयान Kailash Vijayvargiya statement in Indore