कैलाश विजयवर्गीय ने हत्याकांड के तुरंत बाद किया ट्वीट आज किया डिलीट, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और औवेसी ने क्या कहा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कैलाश विजयवर्गीय ने हत्याकांड के तुरंत बाद किया ट्वीट आज किया डिलीट, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और औवेसी ने क्या कहा

BHOPAL. प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई। हत्याकांड के बाद बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा- भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में लिखा है, जब राक्षसों का संहार होता है तब पृथ्वी का भार कम होता है। हालांकि आज कैलाश विजयवर्गीय ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी हाईकमान ने सभी नेताओं को अतीक अहमद के मर्डर पर उत्साह में कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना किया है।




publive-image

कैलाश विजयवर्गीय ने का ट्वीट, जिसे आज उन्होंने डिलीट कर दिया




यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट पर लिखा पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है। आज इन्होंने भी ट्वीट डिलीट कर दिया।




publive-image

यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का ट्वीट, जिसे आज उन्होंने डिलीट कर दिया।




बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने ट्विटर पर लिखा धर्म की विजय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो ! हर हर महादेव




— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) April 15, 2023



यूपी के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए- प्रियंका गांधी



प्रियंका गांधी ने अतीक हत्याकांड पर बिना नाम लिए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के कानून संविधान में लिखा गया है, ये कानून सर्वोपरि है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मगर देश के कानून के तहत होनी चाहिए। किसी भी सियासी मकसद से कानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।



यूपी के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए- प्रियंका गांधी



कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जो भी ऐसा करता है, या ऐसे करने वालों को सरंक्षण देता है, उसे भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से कानून लागू होना चाहिए। देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो, यही हम सबकी कोशिश होनी चाहिए। जबकि इससे पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था कैसी है, पहले प्रयागराज में जो कुछ हुआ है सभी ने देखा है। ऐसे हालात में यूपी के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए। इस मामले में मुझे साजिश की बहुत बड़ी बू आ रही है।



अतीक-अशरफ की हत्या पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया




— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023



असदुद्दीन ओवैसी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल



असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतीक और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियां लगी हुई थीं। जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। दोनों की हत्या योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं। जिस समाज में हत्यारे हीरो होते हैं, उस समाज में कोर्ट और इंसाफ के सिस्टम का क्या काम?


अतीक-अशरफ हत्याकांड Atik-Ashraf murder case Kailash Vijayvargiya tweet Swatantra Dev Singh tweet Sunil Deodhar tweet कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट स्वतंत्र देव सिंह का ट्वीट सुनील देवधर का ट्वीट