JABALPUR. जबलपुर में पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी की विकाय यात्रा को फ्रॉड बताया है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार की विकाय यात्रा फ्रॉड है। ये चुनावी नौटंकी है। चुनाव के आखिरी 7 महीने में बीजेपी जनता को गुमराह करना चाहती है। जनता आज मेरी 15 माह की सरकार याद कर रही है। मुझे प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है।
तोप वाले बयान पर कमलनाथ की सफाई
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तोप वाले बयान पर भी सफाई दी। कमलनाथ ने कहा कि मुझसे पूछा गया था कि कांग्रेस में पहले बड़े-बड़े तोप थे, तो मैंने कहा कि मुझे तोपों की जरूरत नहीं है। और ये बात सही भी है कि वे कांग्रेस में नहीं हैं तो नहीं हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था ट्वीट
मध्य प्रदेश कोंग्रेस के 15 महीनों की तोप सरकार का रेकार्ड:
1. तबादला उद्योग
2. वादाखिलाफ़ी
3. भ्रष्टाचार
4. माफिया-राज@OfficeOfKNath जी, अच्छा है आपकी इस “तोप” की परिभाषा में फ़िट नहीं हुआ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 20, 2023
कमलनाथ के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी थी। सिंधिया ने लिखा था कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के 15 महीनों की तोप सरकार का रेकार्ड -
1. तबादला उद्योग
2. वादाखिलाफी
3. भ्रष्टाचार
4. माफिया-राज
कमलनाथ जी, अच्छा है आपकी इस तोप की परिभाषा में फिट नहीं हुआ।
'जनता को गुमराह कर रहे सीएम शिवराज'
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज की विकास यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये विकास यात्रा नहीं बल्कि फ्रॉड यात्रा है। सीएम शिवराज अब अपने कार्यकाल के आखिरी कुछ महीनों में जनता को गुमराह करने में लगे हैं लेकिन जनता को हमारा 15 माह का कार्यकाल आज भी याद है। मुझे जनता पर पूरा भरोसा है।
'उपेक्षा के बाद सीएम को आ रही जबलपुर-महाकौशल की याद'
सीएम शिवराज 25 और 26 जनवरी पर जबलपुर में मेगा शो करने पर कमलनाथ ने कटाक्ष किया। कमलनाथ ने कहा कि जबलपुर-महाकौशल से उनके कैबिनेट में एक भी मंत्री नहीं है। इतनी बड़ी उपेक्षा करने के बाद अब उन्हें जबलपुर और महाकौशल की याद आ रही है।
कांग्रेस के नर्मदा महोत्सव की शुरुआत
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जबलपुर के नांदिया घाट पर कांग्रेस के नर्मदा महोत्सव की शुरुआत की। ये महोत्सव 8 दिनों तक चलेगा। नर्मदा पूजन करने के बाद कमलनाथ ने कहा कि सिर्फ बीजेपी ने धर्म का ठेका नहीं लिया है। हम धार्मिक हैं लेकिन पब्लिसिटी नहीं करते। मैंने अपनी भावनाओं से प्रेरित होकर सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया है। हम अपनी भावनाओं को सियासी मुद्दा नहीं बनाते हैं। वहीं बीजेपी सिर्फ धर्म के आधार पर राजनीति करना चाहती है।