कर्नाटक नतीजे से MP कांग्रेस में उत्साह, नाथ बोले- शिवराज शिलान्यास मंत्री, नारियल लेकर घूमते हैं, टिकट के लिए कोई दबा नहीं पाएगा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कर्नाटक नतीजे से MP कांग्रेस में उत्साह, नाथ बोले- शिवराज शिलान्यास मंत्री, नारियल लेकर घूमते हैं, टिकट के लिए कोई दबा नहीं पाएगा

BHOPAL. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मप्र में भी कांग्रेस उत्साहित है। सोमवार (15 मई) को मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि शिवराज मुख्यमंत्री तो हैं, साथ-साथ शिलान्यास मंत्री भी हैं। जहां जाते हैं शिलान्यास कर देते हैं, जेब में नारियल लेकर घूम रहे हैं। कमलनाथ सोमवार को पीसीसी में केवट समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मप्र में असर जरूर दिखाई देगा।



शिवराज  झूठ और घोषणा की मशीन- कमलनाथ



शिवराज सरकार द्वारा बनाए जा रहे सामाजिक बोर्ड, आयोगों के गठन पर कमलनाथ ने कहा- शिवराज जी, झूठ और घोषणा की मशीन बने हुए हैं। मुख्यमंत्री, पता नहीं हैं या नहीं हैं। मुख्यमंत्री तो हैं, साथ-साथ शिलान्यास मंत्री हैं। जहां जाओ शिलान्यास करो, जेब में नारियल लेकर घूम रहे हैं। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। कांग्रेस और कमलनाथ बीजेपी सरकार और सीएम शिवराज सिंह को निशाना बना रहे हैं। कमलनाथ करीब हर कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह पर टिप्पणी जरूर कर रहे हैं।



ये भी पढ़ें...








टिकट के लिए कोई दबा नहीं सकता, पटा नहीं सकता



हारी हुई सीटों पर पहले टिकट घोषित करने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा- हम सबसे चर्चा करेंगे। हम सोचें कि कोई किसी टिकट के लिए प्रभावित कर लेगा। मुझे कोई दबा नहीं सकता। मुझे कोई पटा नहीं सकता। हम स्थानीय संगठन से चर्चा करके निर्णय करेंगे। वही मैं रोज कर रहा हूं। सुबह मैं दो सौ लोगों से मिला। जब तक स्थानीय संगठन किसी उम्मीदवार को स्वीकार ना करे, तब तक ना तो संगठन से न्याय होता है और ना वो उम्मीदवार जीतता है।



कुशवाहा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस में शामिल



पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने बीजेपी के पूर्व पार्षद और सागर जिला कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा- कल सागर में कुशवाहा कार्यक्रम था। ये उसी का परिणाम है।


Kamal Nath's taunt on Shivraj मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News शिवराज शिलान्यास मंत्री पीसीसी में केवट समाज सम्मेलन कमलनाथ पीसीसी में बोले कमलनाथ का शिवराज पर तंज Shivraj foundation stone minister Kevat Samaj Sammelan in PCC Kamal Nath spoke in PCC
Advertisment