CHHATARPUR. छतरपुर के बागेश्वर धाम में पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए। कमलनाथ ने हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा कि भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है। बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था, वो भारत का है। कमलनाथ ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात की।
'मैं मध्यप्रदेश के लिए प्रार्थना करने आया था'
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं हनुमान जी के दर्शन करने और प्रार्थना करने आया था कि मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे। आज मध्यप्रदेश में जो चुनौतियां हैं उनका सामना हम मिलकर करें।
'महाराज जी ने मुझे आशीर्वाद दिया'
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि महाराज जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया है। वे सबको आशीर्वाद देते हैं।
कमलनाथ और धीरेंद्र शास्त्री के बीच बंद कमरे में चर्चा, पूर्व विधायक भिड़े
बागेश्वर धाम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी से मात्र 2 मिनट बंद कमरे में चर्चा हुई। कुछ कांग्रेसी नेता भी अंदर जाना चाहते थे जिनको कमलनाथ ने बाहर रोक दिया। बागेश्वर धाम से जाने के दौरान कांग्रेस के 2 पूर्व विधायकों में झड़प भी हुई।
ये खबर भी पढ़िए..
बागेश्वर धाम में महायज्ञ, कथा और कन्या विवाह महोत्सव
बागेश्वर धाम में 7 दिवसीय महायज्ञ और कथा की शुरुआत हो चुकी है। कन्या विवाह महोत्सव का भी आयोजन होगा। इस धार्मिक महाकुंभ की जानकारी देने के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि विश्व कल्याण और भारत हिन्दू राष्ट्र बने उसके लिए चतुर्थ विशाल 121 कन्या विवाह का आयोजन किया गया है। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के आगमन की सूचना दी थी।
वीडियो देखें-