भोपाल. मध्यप्रदेश में लोकायुक्त (Lokayukta Politics) पर राजनीति शुरू हो गई है। 16 अक्टूबर को पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने पृथ्वीपुर की सभा में कहा था कि कांग्रेस (Congress) की सरकार आई तो असली लोकायुक्त बनाएंगे। पीसीसी चीफ के इस बयान के खिलाफ प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार, 18 अक्टूबर को चुनाव आयोग (Election Commission) में शिकायत की। साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ने एक वार्षिक रिपोर्ट गवर्नर को सौंपी है। उस रिपोर्ट में इनकी सरकार के खिलाफ टिप्पणियां है। इस कारण कमलनाथ संवैधानिक संस्था पर सवाल उठा रहे हैं। यह कांग्रेस की पुरानी आदत है।
मिश्रा ने कमलनाथ की बैचेनी की वजह बताई
मंत्री मिश्रा ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार को लेकर लोकायुक्त ने जो रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी है उसे देख समझ आता है कि कमलनाथ जी बैचेन क्यों हैं? मेरे दतिया विधानसभा में एक साल के अंदर इन्होंने चार-चार कलेक्टर बदल दिए थे। यह सब जांच के विषय है उस रिपोर्ट में। अगर उस रिपोर्ट को आप पढ़ लोगे तो समझ जाओगे कि कमलनाथ जी इतने बैचने क्यों है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ टुकड़े-टुकड़ें गैंग का समर्थन करते हैं। महान भारत को बदनाम भारत कहने में कमलनाथ को मजा आता है।
संवैधानिक संस्थाओं पर टिप्पणी करना कांग्रेस का पुराना शगल है। @OfficeOfKNath जी की लोकायुक्त पर टिप्पणी से इसे आसानी से समझा जा सकता है। 15 महीने की कांग्रेस सरकार को लेकर लोकायुक्त ने जो रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी है उसे देख समझ आता है कि कमलनाथ जी बैचेन क्यों हैं? pic.twitter.com/mOYykK65R6
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 18, 2021
लोकायुक्त की लगाम सरकार के हाथ में- नाथ
कमलनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार (Shivraj Government) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम असली लोकायुक्त बनाएंगे। इस तरह का नकली लोकायुक्त नहीं जिसकी लगाम सरकार के हाथों में हो। हमारे लोकायुक्त की चेन वकील, डॉक्टर और शिक्षकों के माध्यम से तैयार होगी।
BJP ने की कार्रवाई की मांग
बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग से कमलनाथ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भोपाल में इस संबंध में चुनाव आयोग प्रतिनिधि से मुलाकात की। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने अधिकारियों को आगाह भी किया जो आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है।
.@INCMP के प्रदेश अध्यक्ष @OfficeOfKNath संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं। चुनावी सभाओं में अधिकारी-कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दे रहे हैं। यह सब चुनाव की आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। जिसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से कर जल्द कार्रवाई करने की मांग
की है।@BJP4MP pic.twitter.com/YnWisqetXW— Bhuppendra Siingh (@bhupendrasingho) October 18, 2021