भोपाल में ट्वीट कर घिरे कमलनाथ के मीडिया सलाहकार, शहीद ग्रुप कैप्टन के परिवार को सीएम हाउस से भगाने का लगाया था आरोप

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में ट्वीट कर घिरे कमलनाथ के मीडिया सलाहकार, शहीद ग्रुप कैप्टन के परिवार को सीएम हाउस से भगाने का लगाया था आरोप

BHOPAL. कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले शहीद ग्रुप कैप्टन को लेकर फर्जी ट्वीट करके घिरते दिख रहे हैं। सीएम हाउस से शहीद के परिवार को भागने के आरोप को शहीद के पिता ने ट्वीट कर निराधार बताया दिया है। 



publive-image



ये लगाया ​था पीयूष बबेले ने आरोप



कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वायु सेना के शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर सीएम शिवराज ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थीं, लेकिन जब वादा पूरा करने का समय आया तो परिवार को सीएम हाउस के गट से भगा दिया गया.. शहीदों का अपमान.. बीजेपी की पहचान..।



publive-image



शहीद के पिता ने ट्वीट को बताया निराधार



पीयूष बबेले का यह ट्वीट भ्रामक निकला। सीएम हाउस के गेट से भगाने के ट्वीट को शहीद कैप्टन के परिवार ने निराधार बताया। शहीद वरुण सिंह के पिता ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि मैं कर्नल केपी सिंह ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शौर्य चक्र का पिता हूं। आपके द्वारा किया गया ट्ववीट-सीएम हाउस के गेट से मेरे परिवार को भगा दिया, यहा पूरी तरह असत्य है।


KamalNath media advisor media advisor Piyush Babele Shaheed Group Captain fake tweet retweet of martyr father कमलनाथ के मीडिया सलाहकार मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले शहीद ग्रुप कैप्टन फर्जी ट्वीट शहीद के पिता का रीट्वीट