/sootr/media/post_banners/0dc25c25372c65eaa02d4d16fa61ee520371887d7462272d3fb3fbe7f7e03860.jpeg)
BHOPAL. कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले शहीद ग्रुप कैप्टन को लेकर फर्जी ट्वीट करके घिरते दिख रहे हैं। सीएम हाउस से शहीद के परिवार को भागने के आरोप को शहीद के पिता ने ट्वीट कर निराधार बताया दिया है।
ये लगाया ​था पीयूष बबेले ने आरोप
कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वायु सेना के शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर सीएम शिवराज ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थीं, लेकिन जब वादा पूरा करने का समय आया तो परिवार को सीएम हाउस के गट से भगा दिया गया.. शहीदों का अपमान.. बीजेपी की पहचान..।
शहीद के पिता ने ट्वीट को बताया निराधार
पीयूष बबेले का यह ट्वीट भ्रामक निकला। सीएम हाउस के गेट से भगाने के ट्वीट को शहीद कैप्टन के परिवार ने निराधार बताया। शहीद वरुण सिंह के पिता ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि मैं कर्नल केपी सिंह ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शौर्य चक्र का पिता हूं। आपके द्वारा किया गया ट्ववीट-सीएम हाउस के गेट से मेरे परिवार को भगा दिया, यहा पूरी तरह असत्य है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us