पैंडोरा पेपर्स: कमलनाथ के बेटे बकुलनाथ टैक्स हेवेन में एक कंपनी के बेनिफिशियल ओनर

author-image
एडिट
New Update
पैंडोरा पेपर्स: कमलनाथ के बेटे बकुलनाथ टैक्स हेवेन में एक कंपनी के बेनिफिशियल ओनर

नई दिल्ली। पैंडोरा पेपर्स में दुनियाभर के कई प्रभावशाली लोगों की गुप्त संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसमें 300 से ज्यादा भारतीयों का नाम सामने आए हैं। 11 अक्टूबर को इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) के बड़े बेटे बकुलनाथ (Bakul Nath) का नाम भी पैंडोरा (Pandora Paper) मामले में सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स नामक टैक्स हैवेन में स्पेक्टर कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड कंपनी में बकुलनाथ बेनिफिशियल ओनर हैं। इसमें उनका दुबई का पता दिया गया है। हालांकि, कई भारतीयों ने पैंडोरा पेपर्स में नाम सामने आने के बाद इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

अगस्ता के आरोपी राजीव सक्सेना ने लिया बकुलनाथ का नाम

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले (Indian helicopter bribery scandal) के आरोपी राजीव सक्सेना का भी नाम इसमें शामिल है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, वेस्टलैंड मामले में बकुलनाथ का नाम राजीव सक्सेना से पूछताछ में सामने आया था। सक्सेना ने दिल्ली (Delhi) स्थित वकील गौतम खेतान के कथित सहयोग से इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज के खाते में अगस्ता वेस्टलैंड से 12.40 मिलियन यूरो राशि प्राप्त की थी। इस पैसे का इस्तेमाल अन्य बिचौलियों और सरकारी अधिकारियों को घूस (Bribe) देने में किया गया था।

जॉन डॉचर्टी ने की बकुलनाथ के लिए फंडिंग- रिपोर्ट

नवंबर 2020 की इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सक्सेना ने पूछताछ के दौरान कहा था जॉन डॉचेर्टी एक प्रिस्टिन रिवर इन्वेस्टमेंट्स कंपनी के प्रबंधक है। इस कंपनी के माध्यम से हमें (उन्हें और सह-आरोपी सुषेन मोहन गुप्ता) को कमलनाथ के बेटे बकुलनाथ के लिए ब्रिज फंडिंग मिली थी। इस प्रकार अप्रत्यक्ष रूप से इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज के पैसे का इस्तेमाल प्रिस्टिन रिवर इन्वेस्टमेंट से लोन चुकाने के लिए किया गया था।’

बकुलनाथ एक कंपनी के बेनिफिशियल ओनर

अब पैंडोरा पेपर्स के जरिए पता चला है कि स्विटजरलैंड (Switzerland) के रहने वाले डॉचेर्टी एक ऑफशोर कंपनी के जरिए बकुलनाथ (Bakulnath Pandora) से जुड़े हुए हैं। इस कंपनी का गठन फरवरी 2018 में ट्राइडेंट ट्रस्ट द्वारा किया गया था। ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स नामक टैक्स हैवेन (टैक्स चोरी के लिए स्वर्ग) में स्पेक्टर कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड कंपनी में डॉचर्टी डायरेक्टर है और इसमें बकुलनाथ बेनिफिशियल ओनर हैं, जिसमें बकुलनाथ का दुबई (Dubai) का पता दिया गया है।

क्या है पैंडोरा पेपर्स लीक

पैंडोरा पेपर्स करीब 1 करोड़ 19 लाख गुप्त फाइलों का जत्था है। इन पूरे इन्वेस्टिगेटिव ऑपरेशन को इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) की संस्था की अगुवाई में अंजाम दिया गया है। इसमें ऐसे लोगों की संपत्ति की जानकारी दी गई। जिन्होंने अपनी अवैध संपत्ति को छिपाने के लिए विदेशों में खातों का इस्तेमाल किया है। पैंडोरा की लिस्ट में 300 से अधिक भारतीयों के नाम उजागर हुए हैं। इस सूची में भारत से उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani), हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Neerav Modi) , क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), अभिनेता जैकी श्रॉफ, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की बहू निहारिका राजे जैसे लोगों के नाम सामने आए हैं।

kamalnath The Sootr bakulnath pandora paper पैंडोरा पेपर्स Indian helicopter bribery scandal bakulnath pandora list bakulnath company in belize बकुलनाथ बकुलनाथ का पैंडोरा में नाम