/sootr/media/post_banners/452de53492ea5cbb950d1fecc735f4e3b6142af7cc258036d52a82ff516a7757.jpeg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करणी सेना का बड़ा आंदोलन शुरू हो गया है, राजधानी के जंबूरी मैदान में मध्यप्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता भी जमा हुए हैं। बताया जा रहा है कि जंबूरी मैदारन पर 10 लाख से ज्यादा करणी सेना के कार्यकर्ता जमा हुए हैं।
करणी सेना की ये हैं प्रमुख मांगे
आर्थिक आधार पर आरक्षण, एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर किसानों की फसल के भाव तय हों
10 लाख कार्यकर्ता जुटे
करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर अपने साथियों के साथ जंबूरी मैदान पर पहुंचे। यहां राजस्थान से भोपाल आए महिपाल सिंह मकराणा, जयपुर यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी भी मौजूद हैं। महिपाल सिंह मकराणा ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा इतिहास भोपाल की धरती से लिखा जाएगा। भोपाल के इस जंबूरी मैदान पर 10 लाख से ज्यादा राजपूतों के एकत्रित हुए हैं, यही हमारी एकता है।
मोदी तुमसे बैर नहीं, शिवराज तेरी खैर नहीं
इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान भीड़ में यह नारा भी गूंजा कि 'मोदी तुमसे बैर नहीं, शिवराज तेरी खैर नहीं।' करणी सेना के लोगों ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा।
यूपी के बाहुबली विधायक राजा भैया मुख्य अतिथि
भोपाल में करणी सेना के इस शक्ति प्रदर्शन में उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' भी बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए।
सीएम शिवराज सिंह को भी दिया था ज्ञापन
करणी सेना अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति प्रदर्शन के प्रचार में लगी हुई थी, प्रदेश के कई जिलों में जाकर राजपूत समाज ने 8 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पर्चे बांटे थे। कुछ दिन पहले पहले राजपूत समाज के कुछ संगठनों ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर समाज की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था। इसके बाद 5 जनवरी को सीएम हाउस में क्षत्रिय समागम कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रानी पद्मावती का स्मारक बनाने का ऐलान करते हुए महाराणा प्रताप जयंती पर छुट्टी समेत करीब डेढ़ दर्जन घोषणाएं कीं थी। सीएम हाउस में हुए कार्यक्रम को करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने बीजेपी नेताओं का प्रोग्राम बताया था, और जंबूरी मैदान के कार्यक्रम में और ज्यादा भीड़ के साथ शामिल होने का ऐलान किया था।