भोपाल में करणी सेना ने सड़क पर किया हनुमान चालीसा, उज्जैन में टॉवर चौक पर मुख्यमंत्री का जलाया पुतला 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में करणी सेना ने सड़क पर किया हनुमान चालीसा, उज्जैन में टॉवर चौक पर मुख्यमंत्री का जलाया पुतला 

BHOPAL. जंबूरी मैदान से करणी सेना परिवार के लोग एमपी नगर चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए निकले थे। जैसे ही ये जंबूरी से एमपी नगर की तरफ बढ़े तो उन्हें भेल चौराहे पर पिपलानी पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी और करणी सेना एवं सर्व समाज ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। आंदोलन की आंच धर्म नगरी उज्जैन तक पहुंच गई है। 09 जनवरी, सोमवार को यहां टॉवर चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कोई बर्बरता की जाती है और हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम और उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है, इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया है। यहां चेतावनी दी गई कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह प्रदेश की 230 विधानसभाओं में प्रभाव डालेंगे व सरकार के खिलाफ रहेंगे।



भोपाल में संगठन ने सरकार को दी चेतावनी 



भोपाल में संगठन के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर धरने के दौरान उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के दौरान पुलिस कर्मियों से बहस भी हुई। 



दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन



आर्थिक आधार पर आरक्षण, बिना जांच एट्रोसिटी एक्ट में गिरफ्तारी रोकने समेत 21 मांगों को लेकर भोपाल के जंबूरी मैदान पर करणी सेना परिवार का महा आंदोलन 9 जनवरी, सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। दोपहर को जंबूरी मैदान से एमपी नगर जा रहे करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकताओं को भेल चौराहे पर पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। 



ये भी पढ़ें...






डीसीपी भदौरिया ने कहा- रास्ते में स्कूल और हॉस्पिटल, इसलिए रोका



एडिशनल डीसीपी राजेश भदौरिया ने कहा कि करणी सेना परिवार को समझाइश दी गई है। अनुमति लेकर ही प्रदर्शन करें। अभी एक दिवसीय कार्यक्रम की अनुमति थी। जो अनुमति थी, वो खत्म हो चुकी है। आज की अनुमति नहीं है। इस तरीके से 400-500 लेकर धरना गलत है। स्कूली बच्चों, यातायात और एम्बुलेंस को समस्या हो रही है। रास्ते में काफी स्कूल और हॉस्पिटल हैं, जिसके लिए इन्हें यहां रोका गया है। यदि इनका प्रतिनिधि मंडल जाना चाहे तो महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर जा सकता है।



नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना 



नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार करणी सेना के साथ अन्याय कर रही है। करणी सेना की जो जायज मांगें हैं, उन्हें मानना चाहिए। करणी सेना ने जो मांग पत्र भेजा है, उसमें पिछडे वर्ग, एससी, एसटी वर्ग के साथ न्याय की बात की है। अगर उसमें कुछ गलत हो तो उसमें सुधार करने में सरकार को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए। लेकिन शिवराज सिंह की जो मानसिकता है वो सामान्य वर्ग के पक्ष में नहीं हैं।  


MP News एमपी न्यूज Karni Sena performance police stopped Karni Sena Karni Sena recited Hanuman Chalisa करणी सेना का प्रदर्शन पुलिस ने करणी सेना को रोका करणी सेना ने किया हनुमान चालीसा