BHOPAL. भोपाल में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 8 जनवरी को करणी सेना जन आंदोलन करेगी। जंबूरी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस आंदोलन में पूरे मध्यप्रदेश कार्यकर्ता और लोग पहुंचेंगे। आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग, जातिगत आरक्षण की पुन: समीक्षा, एट्रोसिटी एक्ट के विरोध जैसी मांगों के निराकरण के लिए आंदोलन किया जा रहा है। करणी सेना के जन आंदोलन को देखते हुए भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं। अगर आप परेशानी से बचना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान जान लें।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजन
करणी सेना का जन आंदोलन भोपाल के जंबूरी मैदान में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था और आम लोगों के लिए रूट डायवर्ट की व्यवस्था कुछ इस तरह से रहेगी..
भोपाल में रूट डायवर्ट
अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्क्लेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका या हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
पिपलानी और अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
भोपाल में यात्री बसों का डायवर्जन
नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चैराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
करणी सेना के जन आंदोलन में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
इंदौर की ओर से आने वाले-समस्त प्रकार के वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पॉइंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।
राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पॉइंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।
सागर और रायसेन की ओर से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायीं ओर मुड़कर वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।
नर्मदापुरम रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बायीं ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायीं ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए..
भोपाल में उमा की शिवराज को सलाह, स्कूल-कॉलेज ही नहीं मजदूरों की बस्तियों से भी दूर खोलें शराब दुकान
जनसभा और जन आंदोलन में शामिल होने वाले भोपाल शहर के समस्त वाहन
गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास वाहन पार्क कर सकेंगे।