जबलपुर में रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल हुए कार्तिक आर्यन, फंक्शन में सेल्फी लेने आतुर दिखाई दिए लोग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल हुए कार्तिक आर्यन, फंक्शन में सेल्फी लेने आतुर दिखाई दिए लोग

Jabalpur. जबलपुर में नामी डॉक्टर परिमल स्वामी के बेटे की शादी में बालीवुड स्टार कार्तिक आर्यन को देख लोग पहले तो अचरज में पड़ गए। लेकिन बाद में उन्हें उनके प्रशंसकों ने घेर लिया। लोग कार्तिक के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखाई दिए। हालांकि इस भीड़ में लड़कियां कम पुरूष और महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखाई दी। कार्तिक हाल ही में भूलभुलैया 2 में लीड रोल में पर्दे पर दिखाई दिए थे।  जिसके बाद उनकी गिनती कामयाब एक्टर के रूप में की जाने लगी है। 




View this post on Instagram

A post shared by Dheer Pakhuriya (@dheerpakhuriya)



अपने चॉकलेटी चेहरे और स्माइली फेस के चलते कार्तिक कई लड़कियों के ड्रीम बॉय माने जाते हैं। प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म से बालीवुड में कदम रखने वाले कार्तिक को लगातार अच्छी फिल्में करने को मिली हैं। बता दें कि जबलपुर में कार्तिक अपने मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने 2 दिन से मौजूद हैं। जैसे ही शादी में शामिल लोगों को कार्तिन की मौजूदगी दिखाई दी तो शादी में दूल्हा-दुल्हन के बजाय कार्तिक आकर्षण का केंद्र बन गए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सिवनी में नगर परिषद बरघाट की सीएमओ को लोकायुक्त की टीम ने किया ट्रेप, भवन अनुज्ञा पत्र के एवज में ले रही थी 10 हजार की घूस



  • कार्तिक के माता-पिता भी हैं डॉक्टर



    बता दें कि कार्तिक आर्यन के पिता भी ग्वालियर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं और मम्मी गायनिक की स्पेशलिस्ट हैं। वहीं जबलपुर के ख्यातिप्राप्त डॉक्टर परिमल स्वामी उनके मौसा हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 उनके कैरियर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक पहले एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये चार्ज करते थे, लेकिन भूल भुलैया 2 को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद एक्टर ने अपनी फीस बढ़ाकर 35.40 करोड़ रुपये कर दी है।


    मौसेरे भाई की शादी थी सेल्फी लेने आतुर दिखाई दिए लोग शादी में शामिल हुए कार्तिक आर्यन it was cousin's wedding people appeared eager to take selfies Karthik Aryan attended the wedding जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News