Indore. बीजेपी सरकार के तमाम दावों के बावजूद कश्मीर में बड़े पैमाने पर पंडितों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। दहशत में कश्मीर से एक बार फिर हिंदुओं का सबसे बड़ा पलायन हो रहा है। यहां 1 महीने में ही 9 लोगों की हत्या के बावजूद प्रधानमंत्री की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जिसके विरोध में कांग्रेस ने पीएम मोदी के पोस्टर पर ताले लटका कर विरोध प्रदर्शन किया। इंदौर में शनिवार को कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।
कश्मीर से सबसे बड़ा पलायन
कांग्रेस का कहना है कि कश्मीरी पंडितों समेत हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्या के बावजूद पीएम मोदी मौन हैं। लिहाजा शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी के नेतृत्व में गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय के नीचे अनोखा प्रदर्शन किया गया। इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1 महीने में कश्मीर में 9 लोगों की हत्या आतंकी द्वारा कर दी जाती है, कश्मीर से आज तक का सबसे बड़ा पलायन हो रहा है।
कांग्रेस ने भेंट किए ताले
कांग्रेस का कहना है कि कश्मीरी नागरिक और अन्य प्रदेशों के लोग वहां से अपना घर, नौकरी, दुकान सब छोड़कर जाने को मजबूर हैं, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं। हर हफ्ते मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री कश्मीरी लोगों के दर्द पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। आए दिन घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। प्रधानमंत्री मुंह पर ताला लगा कर बैठ गए हैं। आज उनकी इसी चुप्पी के विरोध मैं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो को ताले भेंट किए।
कांग्रेस का सरकार पर गंभीर आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि 1990 में भी बीजेपी सरकार थी, उस दौरान भी कश्मीरियों पर आतंकी अत्याचार हुआ था। इसके बाद कश्मीर फाइल फिल्म आई थी, इस फिल्म के जरिए भी बीजेपी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन आज पूरी बीजेपी और प्रधानमंत्री कश्मीरी पलायन और हिंदुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचार पर मौन हैं। आज भी बीजेपी सरकार है, उस समय भी बीजेपी की सरकार थी। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में देवेंद्र सिंह यादव, मनीष शिरढोंकर, राखी दुबे, अशोक नालिया, रानू मलोरिया, घनश्याम जोशी, विकास जोशी उपस्थित थे।