Katni. एमपी के कटनी जिले में बीजेपी विधायक पर एक बुजुर्ग ने मारपीट का आरोप लगाया है। बीजेपी विधायक संजय पाठक(BJP MLA Sanjay Pathak) पर पहले भी इस तरह के आरोप लगे हैं। कुछ दिन पहले रवि गुप्ता नाम के यूट्यूबर ने अपहरण कर विधायक पर मारपीट का आरोप लगाया था। संजय पाठक विजयराघवगढ़ से विधायक हैं। किसी न किसी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है । आरोप है कि रविवार की सुबह संजय पाठक और उसके साथी मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित एक जमीन की बाउंड्री वाल का निर्माण कराने पहुंचे थे। वहां पैतृक रूप से रहने वाले चौबे परिवार की जमीन पर सामाग्री गिराने को लेकर विवाद शुरू हुआ। चौबे परिवार का आरोप है कि संजय पाठक ने अपने रसूख और पहुंच के दम पर 72 वर्षीय बुजुर्ग राजीव चौबे के साथ मारपीट की।
बुजुर्ग को घसीटकर थाने ले गई पुलिस
आरोप है कि पाठक के कहने पर पुलिस राजीव चौबे को घसीटते हुए रंगनाथ थाने लेकर गई और थाने में भी उनके साथ मारपीट की गई। राजीव चौबे की तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस अपने वाहन से उन्हें जिला चिकित्सालय ले कर आई , जहां उन्हें भर्ती कर उपचार जारी है। हालांकि अभी तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं, इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस और विधायक की मिलीभगत(Police and MLA collusion) है। पुलिस पूरे मामले में पल्ला झाड़ते दिख रही है।